scriptकरौली के बालघाट के अस्पताल में पानी का संकट, चौडग़ांव में गंदगी का अम्बार | The supply of water in the sub-health center for the past 15 days has | Patrika News
करौली

करौली के बालघाट के अस्पताल में पानी का संकट, चौडग़ांव में गंदगी का अम्बार

Hindi News: हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Live Breaking …

करौलीSep 25, 2018 / 06:42 pm

vinod sharma

The supply of water in the sub-health center for the past 15 days has

करौली के बालघाट के अस्पताल में पानी का संकट, चौडग़ांव में गंदगी का अम्बार


बालघाट. यहां के आदर्श उपस्वास्थ्य केन्द्र में पिछले 15 दिन से पानी की आपूर्ति ठप है। बताया गया है कि जलदाय विभाग द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र को जा रही पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त पड़ी है। इससे एक ओर तो चिकित्सालय स्टाफ और यहां आने वाले मरीजों को पानी का संकट झेलना पड़ा रहा है। दूसरी ओर पानी फैलने से कीचड़ भी हो रहा है।
चिकित्सा अधिकारी सियाराम मीना ने बताया कि यहां जलदाय विभाग की लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी चिकित्सालय क्षेत्र में फैलता है इससे मरीजों की समस्या दोहरी हो गई है। उनको पेयजल समस्या के साथ
स्वास्थ्य केन्द्र में जलभराव की मुसीबत झेलनी पड़ रही। उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे मेें जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनिल नायर को कई बार दूरभाष पर बताने पर भी समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर चिकित्साकर्मियों व मरीजों भारी रोष है।


कीचड़ से रास्ता अवरुद्ध, ग्रामीण परेशान
सपोटरा. ग्राम पंचायत चौड़ागांव मुख्यालय पर नदी की तरफ जाने वाला रास्ता कीचड़ से अटा होने से आवागमन में काफी परेशानी आ रही है। रास्ते से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। समस्या को लेकर सोमवार को लोगों ने प्रदर्शन किया। चौड़ागांव के बत्तीलाल माली, संतोष देवी, सीता, रूकमणी देवी, मुन्ना सांई, हजारी वाल्मीकि, संतरा देवी, श्यामलाल महावर, प्रभु वाल्मीकि, मौसम महावर, रामकरण कोली ने बताया कि पंचायत कि अनदेखी के कारण गुलाब कोली, जुम्मा सांई, किशनलाल, गोपी कोली के पाटोरपोश के पास वाले रास्ते पर कीचड़ जमा है। यहां रहने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं। गंदगी से मच्छर पनप रहे हैं। बदबू से हालत खराब हो गई है। सफाई नहीं होने से लोगों में रोष है। लोगों ने यहां शीघ्र सफाई की मांग की है।
डिजिटल योजना के तहत ३०५ परिवारों को बांटे फोन

गुढ़ाचन्द्रजी. कस्बे के अटल सेवा केन्द्र पर मंगलवार को भामाशाह डिजिटल योजना के तहत नि:शुल्क मोबाइल फोन वितरण शिविर आयोजित हुआ। इसमें भामाशाह कार्ड व खाद्य सुरक्षा में शामिल परिवारों को स्मार्ट फोन दिए गए। शिविर में ३०५ स्मार्ट फोन वितरित किए गए।
शिविर का शुभारंभ सरपंच इन्द्रराज पहाडिय़ा ने एक परिवार को स्मार्ट फोन देकर किया। शिविर में लोगों की स्मार्ट फोन लेने के लिए भीड़ लगी रही। शिविर में जीओ, एयरटेल, वोडाफोन कम्पनियों ने सेवाएं दी। लेकिन अधिकांश फोन जीओ कम्पनी के ही दिए गए।
प्रोग्रामर शिवकेश मीणा ने सरकार की डिजिटल योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल परिवार ही योजना के पात्र होंगे। साथ ही ई सखियों को महिलाओं को डिजिटल ई साक्षर करने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में जीओ के प्रभारी नितिन भार्गव, सहायक सचिव पुष्पेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Home / Karauli / करौली के बालघाट के अस्पताल में पानी का संकट, चौडग़ांव में गंदगी का अम्बार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो