scriptइस गांव के युवाओं ने ऐसी ठाणी की बुर्जुग भी हो लिए उनके साथ… | The youth of this village also have a bourgeoisie of such a station, | Patrika News
करौली

इस गांव के युवाओं ने ऐसी ठाणी की बुर्जुग भी हो लिए उनके साथ…

www.patrika.com

करौलीJun 01, 2019 / 07:52 pm

Dinesh sharma

karauli hindi news

इस गांव के युवाओं ने ऐसी ठाणी की बुर्जुग भी हो लिए उनके साथ…

करौली. डांग क्षेत्र के चौबे की गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव में स्वच्छता की अलख जगाने की पहल शुरू की है। इसके तहत गांव के युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने अब स्वयं ही गांव में सफाई की जिम्मेदारी उठाई है। इसके तहत गांव में सफाई अभियान की शुरूआत की गई है।
मण्डरायल पंचायत समिति के उपप्रधान लखनसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें वक्ताओं ने जीवन में स्वच्छता का महत्व बताया। इस पर युवाओं को शामिल करते हुए समिति का गठन किया गया। तय किया गया कि बुजुर्गों के सहयोग से पूरे गांव में सफाई अभियान चलाया जाएगा। मण्डरायल के उपप्रधान लखनसिंह गुर्जर ने बताया कि प्रत्येक पखवाड़े में रविवार को स्वयं ही श्रमदान कर गांव के रास्तों, गलियों को साफ किया जाएगा।
इसके बाद सफाई अभियान की शुरूआत भी कर दी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने रास्तों से पत्थर के टुकड़ों सहित अन्य कचरें को हटाया। बैठक में उपप्रधान लखनसिंह गुर्जर, दिनेश, साहब सिंह, भूरसिंह, भीमराज, धारासिंह, रामदयाल, मोहरसिंह, योगेश बैंसला, प्रहलाद गुर्जर सहित अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो