scriptवकीलों को जुटाएंगे सुविधा, बार काउंसलिंग के अध्यक्ष का स्वागत | There will be special work on the upliftment and security of social wo | Patrika News
करौली

वकीलों को जुटाएंगे सुविधा, बार काउंसलिंग के अध्यक्ष का स्वागत

Patrika Hindi News (@PatrikaNews) | Twitter

करौलीSep 30, 2018 / 09:54 pm

vinod sharma

There will be special work on the upliftment and security of social wo

वकीलों को जुटाएंगे सुविधा, बार काउंसलिंग के अध्यक्ष का स्वागत


करौली.राजस्थान बार काउंसलिंग के अध्यक्ष सुशील शर्मा का यहां सर्किट हाउस में अभिभाषक संघ के सदस्यों ने स्वागत किया। शर्मा धौलपुर जिले में जा रहे थे, वे कुछ देर सर्किट हाउस में ठहरे थे। इस दौरान शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वकीलों के लिए सामाजिक कार्यों के उत्थान एवं सुरक्षा पर विशेष काम होगा। उन्होंने बताया कि वकीलों की सुरक्षा के लिए बिल पास होने पर लोकतंत्र मजबूत होगा। शर्मा ने बताया कि मेडिकल क्लेम, आवास, पुस्तकालय तथा राजस्थान न्यायिकसेवा परिषद में वकील कोटे से चयन कराने के लिए प्रतिबद्व है। शर्मा ने बताया कि भारत सरकार बार कौंसिल की स्वायत्ता के खिलाफ काम कर रही है। जिसका उनका संगठन विरोध करता है। सरकार के खिलाफ आन्दोलन शुरू कर दिया है जो जारी रहेगा। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट जयेन्द्र सिंह जादौन, रमेश पाराशर, नवल किशोर शर्मा, श्यामपाल, ऊधोसिंह, गोविन्द चतुर्वेदी, राजेश भारद्वाज, महेन्द्र मुदगल, ऊधोसिंह, इफ्तिकार अहमद, गजेन्द्र शर्मा, ऐशवर्य सिंह, बृजेन्द्र गौतम, ललित हरदैनिया आदि मौजूद थे। ब्रहाण समाज के अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्यायव महामंत्री शान्तनु पाराशर के साथ समाज के लोगों ने बार काउंसलिंग के अध्यक्ष का स्वागत किया।
समाज कल्याण सप्ताह में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
करौली. जिले में सोमवार से ७ अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कलक्टर अभिमन्युकुमार ने बताया कि सप्ताह के अंतर्गत 1 अक्टूबर को वृद्ध कल्याण दिवस मनाया जाएगा। जिसमें इन्दिरा गांधी महिला बाल विकास संस्थान द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम टोडाभीम में वृद्ध व्यक्तियों का सम्मान, पेंशन आवेदन भरवाना एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से छडिय़ां वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। इसी क्रम में 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों के कल्याण दिवस आयोजन के अंतर्गत प्रात: 8 .30 बजे जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर स्वतंत्रता सैनानी चिरंजीलाल शर्मा राउमावि करौली परिसर में एकत्रित होंग, जहां गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व अन्य कार्यक्रम होंगे। इसी दिन प्रात: 11 बजे राजकीय प्राथमिक वि़द्यालय बग्गीखाना में अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों की समस्याओं एवं छुआछूत उन्मूलन पर विचार गोष्ठी, वृद्ध एवं आशक्त व्यक्तियों को पेंशन आवेदन तैयार करने, स्वीकृति जारी करने, चिकित्सा जांच सहित अनुसूचित जाति बस्ती में बिजली व पेयजल समस्याओं के निराकरण किया जाएगा। 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस के तहत प्रात: 11 बजे जिला कारागृह एवं उपकारागृह हिण्डौन में बंदियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी, बंदियों की पारिवारिक भूमि विवादों की जानकारी प्राप्त कर उनके निपटारे में सहायता करना, बंदियों को परिवीक्षा एवं पैरोल के नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसी क्रम में 4 अक्टूबर को बाल दिवस के तहत प्रात: 11 बजे राजकीय अम्बेडकर छात्रावास रणगंवा तालाब एवं जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निराश्रित बालकों, कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को चिकित्सा विभाग की सहायता से रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्य निराश्रित बालगृहों एवं समाज सुधार की जानकारी दी जाएगी। कलक्टर ने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला दिवस के तहत प्रात: 11 बजे जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, बाल विकास परियोजना खण्ड स्तरीय कार्यालयों पर महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण, 6 अक्टूबर को जनचेतना दिवस के तहत प्रात: 11 बजे राजकीय अनुसूचित जनजाति महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास में सामाजिक कुरीतियों, दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्यु भोज आदि पर विचार गोष्ठी, स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति पर विचार होगी। इसी क्रम में 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के तहत दोपहर 2 बजे के तहत एकट बोधग्राम आवासीय मूक बधिर विद्यालय बंशी का बाग करौली में विशेष योग्यजन को कृत्रिम अंग, उपकरण सहायता प्रदान करना, खेलकूद गतिविधियां, विशेष योग्यजन के लिए संचालित विशेष स्कूलों के माध्यम से शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रारंभ करना, पेंशन स्वीकृत कराना आदि कार्यक्रम होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो