scriptराजस्थान के इस शहर में रक्तदान के लिए ऐसा कुछ यूं उमड़ा उत्साह | This kind of enthusiasm for blood donation in this city of Rajasthan | Patrika News
करौली

राजस्थान के इस शहर में रक्तदान के लिए ऐसा कुछ यूं उमड़ा उत्साह

www.patrika.com

करौलीOct 07, 2018 / 12:01 pm

Dinesh sharma

karauli hindi news

राजस्थान के इस शहर में रक्तदान के लिए ऐसा कुछ यूं उमड़ा उत्साह

करौली. अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को यहां अग्रवाल समाज सदन में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान के प्रति महिला-पुरुषों में उत्साह नजर आया। शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ।

गोविन्ददेवजी पंच अग्रवालान ट्रस्ट के सौजन्य एवं अग्रवाल युवा संगठन के तत्वावधान में हुए शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सामान्य चिकित्सालय के नियंत्रक अधिकारी डॉ. भुवनेश बंसल, मुख्य ट्रस्टी निर्मल जिंदल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष विशम्भरदयाल गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष मधु गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष सुमित गर्ग ने मां लक्ष्मी देवी एवं अग्रसेनजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर संयोजक सुमित गर्ग ने बताया कि शिविर में महिला प्रदेश महामंत्री रेखा गोयनका, सुमित गर्ग, प्रेक्षा, रूबी, बजरंगा गुप्ता, डॉ. हिमांशु गोयल, समाज के मंत्री मदनमोहन गुप्ता, ट्रस्टी वीरेन्द्र अग्रवाल, संजय गुपता, सागर मंगल, रवि गुप्ता, पवन मंगल, मनीष बंसल, विशाल बंसल, अमित गर्ग, विजय जिंदल, बंटी गोयनका, धर्मेन्द्र सिंहल, कृष्णा सिंहल, टोनी गुप्ता सहित 51 जनों ने रक्तदान किया। इस मौके पर गयाजीत गुप्ता, नेमीचन्द गुप्ता, रिद्धिचन्द बंसल, मुकेश गुप्ता, जीतू फर्नीचर, जीतेन्द्र बंसल, लड्डूगोपाल गुप्ता, योगेन्द्र सिंहल सहित अन्य मौजूद थे।
शिविर में सामान्य चिकित्सालय की ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. डीएन शर्मा, अनिल शर्मा, प्रमोद गुप्ता, श्यामसुन्दर शर्मा, बॉवी आदि टीम ने रक्त संग्रहण किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियोंं ने मोहा
श्रीमहावीरजी. कस्बा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में शनिवार को पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अग्रवाल महिला मंडल की राधा सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अग्र महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम में साक्षी गोयल ने गणेश वंदना व ममता सिंघल, रेखा गोयल, रिया गोयल, रेनू गोयल, अनुराधा गोयल ,रीता मित्तल ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस दौरान हुई माथे पर बिंदी लगाने की प्रतियोगिता में इशिका गर्ग ने प्रथम व युग गोयल ने द्वितीय रहे। अग्र महोत्सव में रविवार को केंडल जलाना व लिपिस्टिक प्रतियोगिताएं होंगी। इस मौके पर अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष लतेश गोयल, महामंत्री राजकुमारी गोयल, सुनीता गोयल, उषा गोयल, तारा गोयल, समाज की महिलाएं मौजूद रहीं।

Home / Karauli / राजस्थान के इस शहर में रक्तदान के लिए ऐसा कुछ यूं उमड़ा उत्साह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो