scriptयातायात पुलिस ने कराई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को किया पुरस्कृत | Traffic police organized competitions, winners were awarded | Patrika News

यातायात पुलिस ने कराई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को किया पुरस्कृत

locationकरौलीPublished: Oct 22, 2019 12:51:53 am

Submitted by:

Anil dattatrey

Traffic police organized competitions, winners were awarded.1300 students were participantsDrug police de-addiction public awareness program .1300 छात्र-छात्राएं रहे प्रतिभागी
यातायात पुलिस का नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम

यातायात पुलिस का नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम

यातायात पुलिस ने कराई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को किया पुरस्कृत

हिण्डौनसिटी. पुलिस की ओर से जिलेभर में चलाए जा रहे नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को यातायात पुलिस की हिण्डौन शाखा द्वारा करौली रोड स्थित केशव विद्या मंदिर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई। इनमें विजेता रहे छात्र-छात्राओं को यातायात पुलिस की ओर से पुरस्कार स्वरूप नकद राशि प्रदान की गई।

यातायात प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में ‘नशा नाश की जड़ है’ विषय पर वाद-विवाद व ‘स्वच्छ भारत मिशन’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। इनमें विद्यालय के 1300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रही छात्रा अनुष्का चतुर्वेदी को एक हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर रहे छात्र प्रियांशु को 700 रुपए व तृतीय स्थान पर रहीं छात्रा स्नेहा जैन को 300 रुपए का नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इससे पहले हुई संगोष्ठी में कोतवाली थाना प्रभारी परभाती लाल, यातायात प्रभारी लोकेन्द्र सिंह, संस्था प्रधान ओमप्रकाश गौतम, गुरूदत्त गौतम आदि ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान हैडक़ांस्टेबल महेन्द्र जाटव, बहादुर सिंह समेत कई शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद थे।
पुलिस ने कराई प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम आयोजित
पटोंदा. कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को श्रीमहावीरजी थाना पुलिस की ओर से सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम हुआ। पुलिस के जन जनजागरुकता कार्यक्रम में बच्चों ने पोस्टर व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कक्षा10 से 12 वी तक के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
निर्णायक मंडल में ्राामिल श्रीमहावीरजी थानाधिकारी देवेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य रामनिरी बेनीवाल, शारीरिक शिक्षक जयसिंह ने प्रथम स्थान पर कुलदीप नाहरवाल, द्वितीय स्थान पर संगीता कुमारी, व तृतीय स्थान पर साधना कुमारी का चयन किया। बाद में थानाधिकारी व प्रधानाचार्य ने विजेताओं को नगद राशि एवं स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान शिक्षक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो