scriptएक पखवाड़े में तीसरी बार वैक्सीन खत्म, नहीं लगे युवाओं को टीके | Vaccine ends for the third time in a fortnight, youths are not vaccina | Patrika News
करौली

एक पखवाड़े में तीसरी बार वैक्सीन खत्म, नहीं लगे युवाओं को टीके

Vaccine ends for the third time in a fortnight, youths are not vaccinated-स्लॉट खुलने का देर रात तक करते रहे इंतजार-45 वर्ष से अधिक आयु का टीकाकरण यथावत

करौलीJun 04, 2021 / 12:02 am

Anil dattatrey

एक पखवाड़े में तीसरी बार वैक्सीन खत्म, नहीं लगे युवाओं को टीके

एक पखवाड़े में तीसरी बार वैक्सीन खत्म, नहीं लगे युवाओं को टीके


हिण्डौनसिटी.
कोविड वैक्सीन की आपूर्ति नहीं मिल पाने से गुरुवार को जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके नहीं लगे। एक पखवाड़े में तीसरी बार वैक्सीन के खत्म होने से 18 प्लस आयु वर्ग के टीकाकरण सत्र निरस्त रहे हैं। वैक्सीन के अभाव में बुधवार रात कोविन ऐप व आरोग्य सेतु पर स्लॉट ओपन नहीं होने से युवा देर रात तक पंजीयन के लिए मोबाइल सेट पर टकटकी लगाए बैठे रहे। हालांकि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन यथावत रहा।
चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार बुुधवार को 300 के स्लॉट के तहत युवाओंं को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद टीकाकरण केंद्र के स्टाक में महज 70 डोज ही शेष रहे। वहीं संभागीय भण्डारगृह से आपूर्ति नहींं मिलने से जिला वैक्सीन डिपो में वैक्सीन की अनुपलब्धता रही। ऐसे में बुधवार रात को वैक्सीनेशन जिला नोडल केेंद्र से कोविन एप व आरोग्य सेतु ऐप पर टीकाकरण का स्लॉट ओपन नहीं किया गया। ऐसे में वैक्सीन लगवाने 18 प्लस के युवा पंजीयन के लिए देर रात इंतजार करते रहे हैं। कोविड वैक्सीनेशन के नोडल प्रभारी डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि गुरुवार को टीकाकरण केन्द्र पर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 30 को को वैक्सीन व 17 जनों को कोविशील्ड
टीकाकरण केंद्र पर चस्पा की सूचना-
राजकीय चिकित्सालय स्थिति कोविड टीकाकरण केद्र पर वैक्सीन के अभाव में 18 प्लस आयु वर्ग के टीके नहीं लगने से सूचना चस्पा की गई। ताकि वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं की भीड़ न जुटे। इसी आशंका में टीकाकरण केंद्र पर सुरक्षाबल के जवान भी तैनात रहे।
उपकारागृह में बंदियों का किसा वैक्सीनेशन-
18 प्लस का स्लॉट नहीं होने से बुधवार को शेष रहे वैक्सीन डोजों से गुरुवार को उपकारागृह में टीकाकरण सत्र लगाया गया। इसमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 64 बंदियों के वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन नोडल केन्द्र प्रभारी डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि बुधवार को स्लॉट में पंजीकृत लाभार्थियोंं का वैक्सीनेशन करने के बाद 7 बाइल यानी 70 डोज बचे थे। इन डोजों के उपयोग के लिए उपकारागृह के बंदियों के लिए जिला नोडल सेंटर विशेष सत्र लगा। उपकारागृह में विचाराधीन 70 बंदियों में से 6 को पूर्व में 45 वर्ष आयु वर्ग में वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
चार दिन सत्र रद्द्,1200 का वैक्सीनेशन हुआ लंबित-
वैक्सीन के अभाव मे चार दिन टीकाकरण सत्र लंबित एक हजार से अधिक युवाओं का वैक्सीनेशन लंबित हो गया है। टीकाकरण से जुड़े चिकित्सकों की मानें तो प्रति दिन 300 का स्लॉट जारी किया जाता है। एक पखबाडे में 20, 27 व 28 मई तथा 3 जून को 18 प्लस वर्ग का टीकाकरण सत्र रद्द रहा।

Home / Karauli / एक पखवाड़े में तीसरी बार वैक्सीन खत्म, नहीं लगे युवाओं को टीके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो