scriptराजस्थान के इस जिले में अनूठे तरीके से मनाया वेलेण्टाइन डे, निराश्रित बालकों के चेहरे हुए गद्गद् | Velentine day celebrated in a unique way in this district of Rajasthan | Patrika News
करौली

राजस्थान के इस जिले में अनूठे तरीके से मनाया वेलेण्टाइन डे, निराश्रित बालकों के चेहरे हुए गद्गद्

rajasthan patrika hindi news.com

करौलीFeb 15, 2019 / 12:17 pm

vinod sharma

Velentine day celebrated in a unique way in this district of Rajasthan, faces of destitute children

राजस्थान के इस जिले में अनूठे तरीके से मनाया वेलेण्टाइन डे, निराश्रित बालकों के चेहरे हुए गद्गद्


करौली. स्थानीय शहर के प्रमुख लोगों ने वेलेण्टाइन डे निराश्रित व असहाय बालकों के बीच मनाकर अनुकरणीय पहल शुरू की है, जिससे इन बालकों के रूआंसे चेहरे खुशी से खिल उठे। वेलेण्टाइन डे को खास तरीके से मनाने के लिए शहर के प्रमुख लोग गौमती दास मंदिर के समीप संचालित चैतन्य सेवा संस्थान परिसर पहुंचे, जहां एक कक्ष में बैठे निराश्रित बालकों से मुलाकात की। इस दौरान बालकों को हॉल में बैठाकर लोगों प्रेम का प्रतीक गुलाब का फूल भेंट किए। बच्चों के साथ लोगों ने गीत गुनगुनाए, जिससे बालकों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने बताया कि निराश्रित बालकों को अपनापन देने के लिए ही उनके साथ वेलेण्टाइन डे मनाया गया, जिससे उन्हें यह अहसास हो सके कि उन्हें प्यार करने वाले लोग भी है। हड्डी रोग विशेषज्ञ सुशील मीना,डॉ. प्रेमराज मीना, भारत हॉस्पीटल के डॉ. बीएल मीना, शिवा एकेडमी स्कूल के निदेशक सुधीर नायर, जिला सामूहिक विवाह वैश्य सम्मेलन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिद्वीचंद बंसल , मित्तल क्लासेज के संचालक हिमांशु मित्तल, ब्लाक शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीना ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को इन बालकों को प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी, तब इन बालकों को आगे बढने का अवसर मिलेगा।
गणवेश की घोषणा
इस दौरान मौजूद डॉ. सुशील मीना, नेमीचंद शर्मा व डॉ. बीएल मीना ने सभी बालक-बालिकाओं को गणवेश उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिसका सभी ने समर्थन किया। पन्द्रह दिन के अंदर बालक-बालिकाओं को गणवेश उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में रूपाली मित्तल, अध्यापक धारा सिंह माली, अरविन्द शर्मा कम्पाउण्डर,देवेश मुदगल, डॉ. रमन लवानिया, भारत विकास परिषद के सचिव योगेन्द्र सिंघल, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सारस्वत तथा एनजीओ संचालक कृपा गर्ग आदि मौजूद थे।

Home / Karauli / राजस्थान के इस जिले में अनूठे तरीके से मनाया वेलेण्टाइन डे, निराश्रित बालकों के चेहरे हुए गद्गद्

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो