scriptमालगाड़ी में लगी आग पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर आग पर पाया काबू | The fire in the goods train was caught on fire at Pataudi Road railway | Patrika News
करनाल

मालगाड़ी में लगी आग पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर आग पर पाया काबू

वॉश कोयला लेकर जा रही थी ट्रेन। आग लगने के कारणों का नही हो पाया खुलासा 14 घंटे के बाद खुला जाटोली हेलीमंडी फाटक। यह हेलीमंडी जाटोली को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है।

करनालMay 21, 2020 / 07:28 pm

Chandra Prakash sain

मालगाड़ी में लगी आग पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर आग पर पाया काबू

मालगाड़ी में लगी आग पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर आग पर पाया काबू

पटौदी. 21 मई रेवाड़ी दिल्ली रेल मार्ग पर गुजरात से यूपी जा रही मालगाड़ी की कुछ बोगियों में अचानक आग लग गई। जिस पर पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया। रेल प्रशासन व जीआरपी इंचार्ज भूपेंद्र यादव द्वारा तुरंत कार्रवाई करने से बड़ा हादसा होने से बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब साढ़े नौ बजे इंछापुरी रेलवे स्टेशन से जैसे ही ओखा गुजरात से चलकर यूपी के गाजियाबाद जाने वाली मालवाहक गाड़ी निकली तो उससे धुआं उठता दिखाई दिया। उसने तुरंत अगले रेलवे स्टेशन पटौदी रोड़ पर इसकी सूचना दी। पटौदी स्टेशन पर सहायक स्टेशन मास्टर सुरेश कुमार ने चौकी इंचार्ज भूपेंद्र यादव को सूचना दी। जो रेलवे स्टेशन पर ही कोरोना नाका पर तैनात कर्मचारियों की चेकिंग कर रहे थे। सूचना पाकर तुरंत अपने सभी स्टाफ साथियों के साथ मौके पर तैनात हो गए। मालगाड़ी रुकते ही उन्होंने सुरक्षा उपाय शुरू कर दिए। उन्होंने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया। रात करीब 10 बजे फायर ब्रिगेड इंचार्ज रामकेश के नेतृत्व में पूरी टीम ने मोर्चा संभाल लिया। देखते ही देखते फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां खाली हो गई। तब जाकर रात के एक बजे तक आग पर काबू पाया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र यादव, मनमोहन, राजकुमार, सुलेमान, नरेश जांगड़ा, गोविंद, देशराम शर्मा, सुरेंद्र, आरपीएफ इंस्पेक्टर संगम यादव, सब इंस्पेक्टर मनीष यादव व स्टेशन मास्टर युसूफ खान सहित अन्य अधिकारी गण रात को ही मौके पहुंच गए। हालांकि सुबह तक रह-रहकर इन बोगियों में से थोड़ा बहुत धुआं उठ रहा था। एहतियातन फायर ब्रिगेड की गाड़ी सुबह तक तैनात थी। मौके पर पहुंचे टीआई जावेद अख्तर, सहायक स्टेशन मास्टर नरेश मीणा व अन्य अधिकारियों ने मौके का मुआयना करके खराब तीन बोगियों को हटाकर करीब बारह बजे मालगाड़ी को रवाना किया।

Home / Karnal / मालगाड़ी में लगी आग पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर आग पर पाया काबू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो