scriptविजिलेंस टीम की छापेमारी से विद्युत चोरों में मचा हड़कंप | Action Against Electricity Theft | Patrika News
कासगंज

विजिलेंस टीम की छापेमारी से विद्युत चोरों में मचा हड़कंप

टीम ने दर्जन भर घरों की चेकिंग में तीन को दबोचा चोरी करते, बोेले शासन के निर्देश पर अक्टूबर तक चलेगी विद्युत चेकिंग।

कासगंजAug 29, 2018 / 10:32 pm

अमित शर्मा

Electricity Theft

विजिलेंस टीम की छापेमारी से विद्युत चोरों में मचा हड़कंप

कासगंज। शहर के सोरों गेट इलाके में बुधवार को विजिलेंस टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने आधा दर्जन से अधिक अवैध रूप से कटिया डालकर चोरी करने वालों को रंगे हाथों दबोच कर उनके खिलाफ कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया है। इस छापेमारी से विद्युत चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। विजिलेंस टीम के प्रभारी नीरज कुमार शर्मा, एसडीओ विक्रांत कुमार, नरेश कुमार, पवन कसोधन, जेई वीर बहादुर सिंह, मनोज कुमार वर्मा, भूपेन्द्र कुमार शर्मा, मुकुल कुमार सिपाही के नेतृत्व में छापेमारी की गई।
इस दौरान राजपूत इलेक्ट्रॉनिक्स, जिला उत्थान कार्यालय, फौजी होटल, सम्राट होटल के अलावा कमल सिंह नगला भूड़ के घर पर चेकिंग की गई, जहां छत का गेट न खोलने पर लाइन मैन ने पेड़ से चढ़कर देखा तो मीटर से अलग बिजली चोरी की जा रही थी। इसके अलावा राजपूत इलेक्ट्रॉनिक्स, जिला उत्थान अधिकारी कार्यालय में मीटर से अलग बिजली चोरी किए जाने के मामले सामने आये हैं। इस मामले में एसडीओ विक्रांत कुमार से जानकारी की गई, तो उन्होंने बताया कि बिजिलेंस चेकिंग की जा रही है। यह चेकिंग लगातार शहर में चलती रहेगी। आज चेकिंग के दौरान तीन लोगों को अवैध रूप से चोरी करते हुए पकड़ा गया है। उनके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।उधर इस कार्रवाई से विद्युत चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।
विद्युत कैंप में वसूले गए ढाई लाख

अधिशासी अभियंता ग्रामीण सुरेश कुमार के दिशा निर्देश से स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर विद्युत वितरण उपखण्ड सोरों, कासगंज के उपखण्ड अधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में बृहद स्तर पर कैम्प का आयोजन हुआ। जिसमें उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिल जमा कराने, बिल त्रुटि दूर करने, मीटर लगवाने एवं खराब मीटर बदलने व राजस्व वसूली वृद्धि एवं अन्य समस्याओं का निराकरण की सुविधा प्रदान की गई। कैम्प में दो लाख पचास हजार रुपए की राजस्व वसूली हुई एवं 32 गलत आए बिल सही किए गए। तथा चार नए मीटर लगाए गए। कैम्प में स्थानीय अवर अभियंता राजीव रंजन, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मुईर अहमद खां, दीपचंद, जीतेश कुमार, अनिल कुमार, गीतेश वर्मा, सन्तोष कुमार, गोपाल बाबू, कमल सिंह, भगवान सिंह, एसपी शर्मा, विनोद कुमार, शमशुद्दीन शाह आदि मौजूद रहे।

Home / Kasganj / विजिलेंस टीम की छापेमारी से विद्युत चोरों में मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो