scriptशिवपाल की पार्टी के नेता ने बोला भाजपा पर हमला, लगाया ये गंभीर आरोप | Shivpal Yadav Party Leader Charged Serious Allegation on BJP | Patrika News
कासगंज

शिवपाल की पार्टी के नेता ने बोला भाजपा पर हमला, लगाया ये गंभीर आरोप

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है।

कासगंजNov 12, 2018 / 08:01 pm

अमित शर्मा

Shivpal Yadav

शिवपाल की पार्टी के नेता ने बोला भाजपा पर हमला, लगाया ये गंभीर आरोप

कासगंज। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जर्रार हुसैन आज कासगंज पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी पार्टी को गरीब, मजदूरों की पार्टी बताया तो वहीं उन्होंने अयोध्या में राममंदिर बनाये जाने को लेकर मौजूदा योगी – मोदी की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राममंदिर न बनाये जाने का सीधा जिम्मेदार बताया।
प्रसपा के बिना नहीं बनेगी कोई सरकार

दरअसल प्रगतिशील समाजवादी लोहिया पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जर्रार हुसैन कासगंज पहुंचे। जहां प्रसपा जिलाध्यक्ष चौधरी चरन सिंह यादव और उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जर्रार हुसैन ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में जनता का सिर्फ दमन हो रहा है, नफरत के बीज बोये जा रहे हैं। लोग ईद, दीपावली, बकरीद, होली जैसे त्यौहार मिलजुल कर मनाते थे लेकिन भाजप की सरकार दूरियां पैदा कर है। उन दूरियों को पटाने का काम करेगा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी करेगी। लोगों में फिर भाई चारा पैदा होगा। उन्होंने कहा कि जनता प्रगतिशील पार्टी को वो ताकत देने जा रही है, इसके बिना कोई सरकार नहीं बना सकता।
चुनाव के समय याद आता है राम मंदिर

वहीं अलीगढ से आए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आरिफ नूरी ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एक सेक्युलर पार्टी है, जो बीजेपी ने जहर घोला है, उसे समाप्त करना है। वहीं उन्होंने बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जब जब चुनावी दौर आता है, तब तब बीजेपी राममंदिर का मुद्दा ढूंढ़ लेती है। वह धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। कोई मुसलमान नहीं चाहता कि राम मंदिर न बने। हर मुसलमान चाहता है राममंदिर बने लेकिन बीजेपी नेता नहीं चाहते कि राममंदिर बने, अगर राममंदिर बन जाता है तो बीजेपी और आरएसएस का मुद्दा समाप्त हो जायेगा।

Home / Kasganj / शिवपाल की पार्टी के नेता ने बोला भाजपा पर हमला, लगाया ये गंभीर आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो