scriptपुरानी पेंशन बहाली की मांग और प्ररेणा एप के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन | teachers protest for restoration of old pension and Prena app opposed | Patrika News
कासगंज

पुरानी पेंशन बहाली की मांग और प्ररेणा एप के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन

इस दौरान शिक्षकों ने सरकार पर निशाना साधा।

कासगंजJan 21, 2020 / 06:20 pm

अमित शर्मा

पुरानी पेंशन बहाली की मांग और प्ररेणा एप के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली की मांग और प्ररेणा एप के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन

कासगंज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक के संघ के आह्वान पर हड़ताल का असर कासगंज में भी दिखाई दिया। शिक्षकों ने विद्यालयों को बंद कर बीआरसी कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार पर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें

रिश्वत नहीं दी तो जन्म प्रमाण पत्र में चार साल के बच्चे की उम्र कर दी सौ साल, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश

बीआरसी कार्यालय पर प्रदेश संघ के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग और प्ररेणा एप के विरोध में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी शिक्षक नेताओं का कहना है कि सरकार की दोहनकारी नीतियों के चलते शिक्षक परेशान हैं। शिक्षक नेता ब्रजेश राठौर ने जिलाधिकारी कासगंज को आढे हाथ लेते हुए कहा कि विद्यालयों में पहुंच कर अध्यापकों से 17 का पाढ़ा पूछा जाता है, यदि जिलाधिकारी से पूछा जाये तो क्या वह जवाब दे सकते हैं। शिक्षको ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी शिक्षकों से चिढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने पहले टरकाया, अब कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गैंगरेप का केस

वहीं शिक्षक नेता अलोक दुबे ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में शिक्षक सम्मान बचाओ कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने सरकार को शिक्षक विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरस्वती शिशु मंदिरों के शिक्षकों का शोषण हो रहा है, सरकार चाहती है कि प्रदेश के शिक्षक भी विद्या मंदिर, शिशु मंदिर के शिक्षकों की तरह बन जाएं, जिससे वह उनके लिए चुनाव में कार्य करें।

Home / Kasganj / पुरानी पेंशन बहाली की मांग और प्ररेणा एप के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो