scriptइस शहर में काली साड़ी और पीले सूट वाली महिलाओं का आतंक | Terror of women in black saris and yellow suits in Kasganj | Patrika News
कासगंज

इस शहर में काली साड़ी और पीले सूट वाली महिलाओं का आतंक

एक ही दिन में दो सराफा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों से उड़ाए हजारों रूपए के जेवरदोनों महिलाओं की कारतूत प्रतिष्ठान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद

कासगंजAug 12, 2019 / 06:31 pm

अमित शर्मा

Thief

इस शहर में काली साड़ी और पीले सूट वाली महिलाओं का आतंक

कासगंज। सोमवार को कासगंज में काली साड़ी और पीले सूट पहनने वाली दोनों महिलाओं से सर्राफ परेशान रहे। दोनों महिलाओं ने दीपक गुप्ता सर्राफ और तपन बिड़ला के प्रतिष्ठान से हजारों रूपए के जेवरात देखते ही देखते बैग में डालकर फरार हो गईं। पूरी घटना प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल सर्राफ दोनों महिलाओं को बाजार में ढूंढ़ते रहे, लेकिन महिलाए चकमा देकर फरार हो गईं।
यह भी पढ़ें

Bakrid 2019 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त, रेलवे स्टेशनों पर भी चला चेकिंग अभियान



सर्राफ दीपक गुप्ता और तपन बिड़ला की मानें तो आज उनके यहां दो महिलाए कंगन देखने के लिए आई थीं। जिन्होंने देखते ही देखते दोनों सर्राफ को चकमा देकर कंगन और राखी अपने थैले में डाल लिए। यह दोनों महिलाओं की करतूत दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाद में कंगन और चांदी की राखी लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि एक महिला काली साड़ी पहने हुई थी, दूसरी पीला सूट पहने थी। एक के बाद एक दोनों दुकान संचालकों को चकमा देकर फरार हो गई। जानकारी के बाद सर्राफ में हड़कंप मच गया और वह सीसीटीवी फुटेज निकाल कर बाजार में तलाशते रहे लेकिन महिलाएं बाजार से निकल चुकी थीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो