scriptइंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे होनहार छात्र की करंट लगने से मौत, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम | Up Board 12th Class Student Died from electric current | Patrika News
कासगंज

इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे होनहार छात्र की करंट लगने से मौत, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम

विद्युत विभाग की लापरवाही से होनहार छात्र की हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

कासगंजFeb 25, 2019 / 12:04 pm

अभिषेक सक्सेना

UP Board, UP Board Result, UP Board Result 2019, 2019 UP Board Result, UP Board Results 2019, 2019 UP Board Results, UP Board Result 2019 12th, UP Board Result 2019 10th, UP Board 10th Result 2019, UP Board 12th Result 2019, UP Board High School Result, UP Board Intermediate Result, UP Board Exam 2019 Result, UP Board Exam 2019 Result Date, UP Board Exam 2019 Ka Result Kab Aayega, UP Board Exam 2019 Result Ki Tarikh, UP Board Exam, UP Board Exam 2019, UP Board 2019 Exam, UP Board High School Exam 2019, UP Board Intermediate Exam 2019

इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे होनहार छात्र की करंट लगने से मौत, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम

कासगंज। जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है।एलटी लाइन में एचटी लाइन का करंट आ जाने से एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों के घरों में लगे हजारों रुपये के विद्युत उपकरण फुंक गए। हादसे के बाद पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इकलौता बेटा था विपिन
विद्युत करंट की चपेट में आया छात्र सहावर थाना क्षेत्र के गांव नगला मढिया के रहने वाले श्रमिक किशनसिंह का एकलौता बेटा विपिन कुमार था। विपिन 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव रायपुर में अपनी मौसी के घर पर रहकर परीक्षा दे रहा था। हादसे के शिकार मृतक के रिश्तेदार रामप्रकाश के मुताबिक बीती रात मौसी के घर पर ही विपिन चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर सो रहा था। इसी बीच विद्युत ट्रांसफार्म पर एचटीलाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया। जिससे पूरे गांव में तेज धमाके के साथ घरों में एचटी लाइन का करंट पहुंच गया था। जिसकी चपेट में आकर विपिन कुमार गंभीर रूप से झुलस गया। उसे कासगंज संयुक्त जिलाचिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां विपिन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलने के बाद कोहराम
मौत की खबर मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Home / Kasganj / इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे होनहार छात्र की करंट लगने से मौत, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो