scriptजिले में 10 लाख लोगों को लगनी है वैक्सीन, 6 माह में 3 लाख भी नहीं पहुंचा आंकड़ा | 10 lakh people have to get vaccine, even 3 lakh figures have not reach | Patrika News
कटनी

जिले में 10 लाख लोगों को लगनी है वैक्सीन, 6 माह में 3 लाख भी नहीं पहुंचा आंकड़ा

आज और सोमवार को नहीं होगा फस्र्ट डोज का टीकाकरण, दो दिन में दूसरे डोज के 10 हजार टीकाकरण.
– कोविड-19 टीकाकरण में डोज की कमीं और केंद्र में अव्यवस्था बढ़ा रही परेशानी.

कटनीJul 03, 2021 / 09:43 am

raghavendra chaturvedi

Vaccination Maha Abhiyan

Vaccination Maha Abhiyan

कटनी. कोविड-19 टीकाकरण को लेकर समय रहते जागरुकता प्रयासों में कमीं, बेहतर प्रबंधन का अभाव और जिम्मेदारों की उदासीनता अब जिले में पूरे परिदृश्य को ही प्रभावित कर रहा है। कटनी जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 10 लाख 28 हजार 732 लोग हैं। जाहिर है इन सबको टीका लगना है। लक्ष्य भी यही है। इस बीच बात अगर अब तक हुए टीकाकरण की करें तो जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण प्रारंभ होने के 6 माह बाद स्थिति यह है कि महज 2 लाख 95 हजार 633 लोगों को ही टीका लग सका है। जो लक्ष्य का महज 29 प्रतिशत है।

टीकाकरण की धीमी गति पर नागरिक भी सवाल उठा रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग बिना टीका लगवाए ही लौट रहे हैं। कई केंद्रों में समय से पहले टीके का डोज ही खत्म हो जा रहा है। जिले में शनिवार और सोमवार को कोविड-19 टीके का फस्र्ट डोज नहीं लगेगा। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढिय़ा ने बताया कि इन दोनों ही दिनों में दूसरे डोज के टीके लगेंगे। इसमें शनिवार को कोवैक्सीन के 3 हजार डोज और सोमवार को कोविशील्ड के 7 हजार डोज की उपलब्धता फिलहाल सुनिश्चित हुई है।

आज 13 स्थानों पर ही लगेंगे टीके-
शनिवार को जिलेभर में टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी कम कर दी गई है। 13 स्थानों पर ही टीकाकरण होगा। इसमें कटनी शहर के 4 केंद्रों में पुरानी कचहरी, सरस्वती स्कूल नई बस्ती, तिलक कॉलेज और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखेरा के अलावा ग्रामीण अंचल में शासकीय माध्यमिक शाला बरही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी, कन्या शाला रीठी, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल उमरियापान, उत्कृष्ट विद्यालय विजयराघवगढ़, एसीसी स्कूल कैमोर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा शामिल हैं।

ये भी जानें
– 2 लाख 65 हजार 874 लोगों को प्रथम डोज टीकाकरण।
– 29 हजार 759 को दूसरे डोज के टीके लगे।
– 1 लाख 65 हजार 147 पुरूष वैक्सीनेटेड।
– 1 लाख 30 हजार 443 महिला वैक्सीनेटेड।
– 1 लाख 31 हजार 459 लोग 18 से 44 आयु वर्ग के।
– 97 हजार 493 लोग 45 से 60 आयुवर्ग के।
– 66 हजार 681 लोग 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वैक्सीनेटेड।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो