script182 गांवों लगी आग तो हो जाता है सब खाक…जानिए कारण | 182 arrangement of fire brigade for village | Patrika News
कटनी

182 गांवों लगी आग तो हो जाता है सब खाक…जानिए कारण

बहोरीबंद, स्लीमनाबाद तहसील के लिए नहीं दमकल की व्यवस्था, आग लगने पर वाहन पहुंचने तक फसल हो जाती है खाक

कटनीFeb 24, 2020 / 10:37 am

mukesh tiwari

fire news

fire news

कटनी. खेतों में फसल पकने को तैयार है। फसल पकने के साथ ही आग लगने की घटनाएं सामने आने लगती हैं। बहोरीबंद क्षेत्र के 182 गांवों में आग लगने की घटना के दौरान उसपर काबू पाने के लिए दमकल वाहन नहीं है। जिला मुख्यालय से जब तक वाहन पहुंचता है, तब तक फसल खाक हो चुकी होती है। बहोरीबंद अनुभाग में दमकल वाहन ने होने से हर साल किसानों को परेशानी का सामना करना होता है और नुकसान उठाना पड़ता हैं। विकासखंड की स्लीमनाबाद व बहोरीबंद तहसील में 182 गांव शामिल है। इनमें से कई गांव जिला मुख्यालय से ५० किमी. तक दूर हैं। दोनों तहसील मुख्यालयों में आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड वाहन उपलब्ध नहीं हैं। पिछले साल बहोरीबंद की ग्राम पंचायत तिहारी में खेत में आग लगने से दस एकड़ की फसल दमकल के अभाव में जल गई थी। वहीं पड़वार व जुजावल में आग लगने के दौरान ट्यूबवेल के सहारे काबू पाया गया था, जिसमें कई किसानों का नुकसान हुआ था। ग्राम पंचायत भेड़ा, किरहाई पिपरिया व संसारपुर में भी पिछले वर्ष खेत, खलिहानों में आग लगने से नुकसान हुआ था।

70 घंटे काम करने की ली शपथ, फिर कर दिखाया ये काम…देखिए वीडियो
इनका कहना है.
बहोरीबंद अनुभाग में दमकल वाहन नहीं है। यह मामला जानकारी हैं। अनुभाग में वाहन की सुविधा हो, इसको लेकर कलेक्टर को पत्र मांग करेंगे।
रोहित सिसोनिया एसडीएम बहोरीबंद

Home / Katni / 182 गांवों लगी आग तो हो जाता है सब खाक…जानिए कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो