scriptबिना मास्क चलने वाले 746 लोगों का लाइसेंस हो सकता है निरस्त, एसपी ने लिखा आरटीओ को पत्र | 746 unmask people may have their license revoke | Patrika News
कटनी

बिना मास्क चलने वाले 746 लोगों का लाइसेंस हो सकता है निरस्त, एसपी ने लिखा आरटीओ को पत्र

कोरोना संक्रमण में बिना मास्क दोपहिया चलाने वालों पर कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई.

कटनीApr 30, 2021 / 11:03 pm

raghavendra chaturvedi

guptchar_corona_update.jpg

चिकित्सालय पालन नहीं करेगा तो कोविड महामारी अध्यादेश के तहत कार्रवाई

कटनी. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कटनी पुलिस ने बिना मास्क लगाए शहर में दोपहिया वाहन से चलने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी मयंक अवस्थी ने आरटीओ को पत्र लिखकर कोरोना कफ्र्यू अवधि के दौरान लापरवाही करने वाले 746 लोगों का लाइसेंस निरस्त करने कहा है। ऐसे लापरवाह वाहन चालकों को भी नोटिस भेजकर प्रस्तावित कार्रवाई से अवगत कराया गया है।

दवा व उपकरणों की कालाबाजारी की जानकारी देने हेल्पलाइन नंबर 7587633268 जारी
कोरोना संकट काल में इलाज के लिए जरूरी दवाओं की कालाबाजारी की शिकायत के बीच एसपी ने ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने की तैयारी की है। बीते कुछ दिनों से रेमडेसिविर, फेविफ्यू और दूसरी दवाओं की कालाबाजारी की शिकायतों के बीच एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि जिले में कहीं भी रेमडेसिविर व टोसी इंजेक्शन, फेवीफ्लू टेबलेट तथा कोरोना इलाज की दवाईयों व उपकरणों की कालाबाजारी की सूचना नागरिक सीधे हेल्पलाइन नंबर 7587633268 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पहचान गोपनीय रखा जायेगा।

Home / Katni / बिना मास्क चलने वाले 746 लोगों का लाइसेंस हो सकता है निरस्त, एसपी ने लिखा आरटीओ को पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो