scriptगरीबों के बच्चों को प्रवेश देने निजी स्कूलों ने नहीं दिखाई रूचि, 80 फीसदी सीटें रह गई खाली | 80 per cent seats remain vacant | Patrika News
कटनी

गरीबों के बच्चों को प्रवेश देने निजी स्कूलों ने नहीं दिखाई रूचि, 80 फीसदी सीटें रह गई खाली

निशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत जिलेभर के 304 स्कूलों में 4015 सीटों पर बच्चों को देना था एडमिशन, 2240 की खुली लॉटरी, 16 अगस्त तक निजी स्कूलों को देना होगा प्रवेशित बच्चों की जानकारी
 

कटनीAug 03, 2018 / 11:43 am

dharmendra pandey

schools in jodhpur

Right to Education, RTE in private schools, private schools in jodhpur, government schools in jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi

कटनी. गरीब माता-पिता के बच्चों को स्कूलों में एडमिशन देने निजी स्कूल संचालकों ने इस शिक्षण सत्र में रूचि नहीं दिखाई। पिछली फीस नहीं मिलने व नए नियम का विरोध किया। जिस वजह से जिलेभर की 304 निजी स्कूलों में आरटीइ के तहत होने वाले प्रवेश की 80 फीसदी सीटें खाली रह गई। दो माह से चली आ रही एडमिशन प्रक्रिया भी अब बंद हो चुकी है।

जिलेभर की 304 निजी स्कूलों में आरटीइ के तहत गरीब बच्चों को प्रवेश दिए जाने की 8 जून से प्रक्रिया शुरू हुई थी। शिक्षण सत्र 17-18की अपेक्षा इस शिक्षण सत्र में सरकार ने दो गुना से अधिक सीटें बढ़ाई। 4015 कर दिया। उसके बाद भी छात्रों ने एडमिशन नहीं लिया। 8 जून से शुरू हुई एडमिशन प्रक्रिया भी अब बंद हो चुकी है। प्रवेश प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार जिलेभर की 304 स्कूलों में सिर्फ 2399 आवेदन आए। 2240 की लॉटरी खुली। 1439 छात्रों के आवेदन पात्र पाए गए। अब इन छात्रों को 16 अगस्त तक दाखिला दिलाया जाएगा। निजी स्कूलों को आधार कार्ड से सत्यापन कर प्रवेश लेने वाले छात्रों की जानकारी बीआरसी या जिला कार्यालय को भेजनी होगी।

फीस प्रतिपूर्ति की नहीं मिली राशि
आरटीइ के तहत जिले की निजी स्कूलों में एडमिशन कम होने की प्रमुख वजह निजी स्कूल संचालकों का बॉयोमेट्रिक व आधार सत्यापन को लेकर नाराज होना था। शासन द्वारा की गई सख्ती के विरोध में निजी स्कूल संचालकों ने आरटीइ के तहत बच्चों को प्रवेश दिलाने में रूचि नहीं दिखाई। निजी स्कूल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि शासन द्वारा फीस प्रतिपूर्ति की राशि नहीं दी गई है। फीस प्रतिपूर्ति के लिए जो जानकारी मांगी गई थी, वह समय पर जिले के शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है। पैसा नहीं मिलने के कारण निजी स्कूल संचालकों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। आरटीइ के तहत बच्चों को प्रवेश दिलाने का काम सरकारी विभाग का है। उन्हीं लोगों को स्कूलों में एडमिशन दिलाना था।

एडमिशन की ब्लॉकवार स्थिति

ब्लॉक स्कूल आवेदन
बड़वारा 46 378
बहोरीबंद 43 349
ढीमरखेड़ा 32 196
कटनी 124 883
रीठी 22 179
विजयराघवगढ़ 37 245

इनका कहना है
इस शिक्षण सत्र में 4015सीटों पर बच्चों को आरटीइ के तहत प्रवेश दिलाना था। 1439 छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा। 2400आवेदन प्राप्त हुए थे। 2240 की लॉटरी खुली। इसके साथ ही निजी स्कूल संचालकों ने भी एडमिशन देने में इस शिक्षण में कोई सहयोग नहीं किया।
संध्या तिवारी, एपीसी, ऑनलाइन प्रभारी।
…………………….

Home / Katni / गरीबों के बच्चों को प्रवेश देने निजी स्कूलों ने नहीं दिखाई रूचि, 80 फीसदी सीटें रह गई खाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो