scriptऑनलाइन मंगाया कपड़े का पार्सल, खोला तो निकला ये… पढि़ए खबर | A victim of online fraud trader | Patrika News
कटनी

ऑनलाइन मंगाया कपड़े का पार्सल, खोला तो निकला ये… पढि़ए खबर

मंगाए कपड़े, पार्सल खोला तो निकले रद्दी कागज, ठगी के शिकार व्यापारी ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत

कटनीDec 31, 2017 / 10:10 am

mukesh tiwari

online fraud

online fraud

कटनी. ऑनलाइन खरीदी के दौरान शहर का एक व्यापारी ठगी का शिकार हो गया। व्यापारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर कपड़े मंगाए थे और जब पार्सल खोला उसमें रद्दी पेपर निकले। जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार माधवनगर निवासी अजय मेहानी पिता श्रीचंद मेहानी की गुरुनानक मार्केट में दुकान है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अहमदाबाद की एक कंपनी से संपर्क किया और दस हजार कीमत की कुर्तियां आर्डर की थी। आर्डर भेजने से पहले कंपनी ने बकायदा पक्का बिल और पार्सल की फोटो भी सेंंड की थी। जिसके बाद मेहानी ने उनके खाते में दस हजार रुपये भेज दिए। शनिवार को उन्हें कपड़ों का पार्सल मिला और जब उन्होंने उसे खोला तो उसमें कुर्तियों की जगह अखबार की रद्दी निकली। पीडि़त ने बताया कि उन्होंने संबंधित कंपनी से दिए गए मोबाइल नंबर व साइट के माध्यम से भी संपर्क करना चाहा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।


पानी निकालते समय कुएं में गिरा मजदूर
कटनी. बड़वारा थाना क्षेत्र के भुड़सा गांव मेंं ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर युवक पैर फिसलने से पानी निकालते समय कुएं में गिर गया। उसके साथी मजदूरों ने उसे बाहर निकाला और बड़वारा अस्पताल भेजा, जहां से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार लोढ़ा निवासी लखन चौधरी पिता मुलई चौधरी ४२ वर्ष भुड़सा गांव में ईंट भट्ठे में काम करता है। शनिवार की दोपहर को वह पास ही बने कुएं से पानी निकाल रहा था और उसी दौरान उसका पैर फिसल गया। युवक कुएं में गिर गया और आसपास के लोग उसे बचाने दौड़े। मशक्कत से उसे बाहर निकाला गया व साथियों ने बड़वारा अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Home / Katni / ऑनलाइन मंगाया कपड़े का पार्सल, खोला तो निकला ये… पढि़ए खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो