scriptफॉरेस्टर मैदान सहित 4 अन्य सब्जी वाले स्थानों की एडीएम ने देखी व्यवस्था, दिखे नाखुश | ADM visited 4 other vegetable locations, including Forrester Maidan, u | Patrika News
कटनी

फॉरेस्टर मैदान सहित 4 अन्य सब्जी वाले स्थानों की एडीएम ने देखी व्यवस्था, दिखे नाखुश

-सब्जी दुकानों के बीच दूरी और बढ़ाने के साथ ही एक ही दुकान पर लोग भीड़ न लगाए, इसका भी पालन कराने राजस्व, नगर निगम और पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

कटनीApr 16, 2020 / 09:54 am

dharmendra pandey

Forester Ground

कोतवाली टीआइ को आवश्यक दिशा निर्देश देते एडीएम।

कटनी. बुधवार को फिर से एडीएम साकेत मालवीय ने सब्जी लगने वाले स्थानों की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। यहां पर उन्होंंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कुछ हद तक व्यवस्था सुधरी दिखी, लेकिन वह पूरी तरह से संतोषजनक नहीं थी। इसके बाद उन्होंने व्यवस्था को और दुरूस्त बनाने राजस्व, नगर निगम और कोतवाली टीआइ से चर्चा की।

read also-video-दोपहर 1 बजे तक राशन के लिए बैठी रहीं 100 महिलाएं, नहीं मिला तो निकाली भड़ास, अफसर बोले-अब बाहर से आने वाले मजदूरों को जाएगा दियाhttps://www.patrika.com/katni-news/100-women-sitting-for-ration-till-1-pm-6002864/

 

बुधवार को एडीएम साकेत ने माधवनगर उत्कृष्ट विद्यालय, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हॉकी मैदान और फॉरेस्टर खेल मैदान में लगने वाली सब्जी दुकानों की व्यवस्था का जायजा लिया। दुकानों के बीच की दूरी और अधिक बढ़ाने के साथ ही लोग एक दुकान में भीड़ न लगाए, इसका भी पालन कराने निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार मुनौव्वर खान, कोतवाली टीआइ विजय विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो