scriptयहां लोक नृत्यों से छात्राओं ने मचाई ऐसी धूम कि तालियोंं से गूंजता रहा परिसर…देखिए वीडियो | Annual festival organized in girls college | Patrika News
कटनी

यहां लोक नृत्यों से छात्राओं ने मचाई ऐसी धूम कि तालियोंं से गूंजता रहा परिसर…देखिए वीडियो

गर्ल्स कॉलेज मेंं वार्षिक स्नेह सम्मेलन को लेकर छात्राओं ने दी प्रस्तुति

कटनीFeb 07, 2020 / 11:48 am

mukesh tiwari

Annual festival organized in girls college

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देतीं छात्राएं।

कटनी. शासकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन को लेकर छात्राओं की सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन परिसर में किया गया। जिसमें प्रस्तुति देने वाली छात्राओं और ग्रुप को परफारमेंस के आधार पर वार्षिक स्नेह सम्मेलन में प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. सुनीता मसराम सहित प्राध्यापकों ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद छात्राओं ने ग्रुप डांस, एकल डांस, गीत सहित अन्य विद्याओं की प्रस्तुति दी। राखी राय, इच्छा सौंधिया, राखी निषाद, मुस्कान सिंह के ग्रुप ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, ऊषा यादव, निशा चौधरी, गुुंजन बर्मन ने लावड़ी, अंजली महोबिया, रागिनी चौधरी, योगिता शर्मा, संस्कृति सरावगी ने भी ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी। वहीं साध्वी निगम, प्रगति पाठक, अनुराधा चौधरी, शिक्षा रैकवार, ट्विंकल सोनखरे, रिचा सोनी ने कुड़ी नच दी गीत के माध्यम से पंजाबी झलक दिखाई। मानसी, साक्षी, शिवांगी दुबे, शिवांगी सुहाने, संचिता तिवारी, दीक्षा जैन, वैशाली दीपंकर, मांडवी ने माता ओ पाताल भैरवी व जया सोनी व उनकी साथियों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी।

कॉलेज छात्राओं ने चलाई स्लो साइकिल, शतरंज, कैरम में आजमाए हाथ…
एकल डांस में 12 ने दी प्रस्तुति
एकल डांस में कॉलेज की 12 छात्राओं ने प्रस्तुति दी। जिसमें लोकनृत्य, फिल्मी गीतों के साथ वेस्टर्न डांस शामिल रहे। वहीं सांग्स की भी छात्राओं ने प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्नेह सम्मेलन में मंच से प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। साथ ही पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ. साधना जैन, डॉ. किरण खरादी, सुनीता श्रीवास्तव, विमला मिंज, वंदना मिश्रा, नेहा चौधरी, श्रद्धा गुप्ता, अंजनेय तिवारी, विनीत सोनी सहित अन्य जन मौजूद थे।

Home / Katni / यहां लोक नृत्यों से छात्राओं ने मचाई ऐसी धूम कि तालियोंं से गूंजता रहा परिसर…देखिए वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो