scriptजिले के सबसे बड़े सभाग्रह का नाम होगा सुभाष चंद्र बोस सभाग्रह | Auditorium will be named Subhash Chandra Bose | Patrika News
कटनी

जिले के सबसे बड़े सभाग्रह का नाम होगा सुभाष चंद्र बोस सभाग्रह

जिला पंचायत सभाग्रह का हुआ नामकरण.

कटनीJan 26, 2021 / 12:05 pm

raghavendra chaturvedi

patrika_news.jpg

पुलिस ने 2 किलो गांजा पकड़कर आरोपी को किया गिरफ्तार,

कटनी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जन्म जयंती के अवसर पर जिला पंचायत सभागृह में पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भाग लेने महापुरूष के जीवन एवं विचारों से भावी पीढ़ी को अवगत कराना वर्तमान की आवश्यकता है। इसके लिये उन्होने जिले में चयनित स्थानों में प्रेरणादायी स्त्रोत साहित्य एवं डिजिटल वीडियो लाइब्रेरी की स्थापना किये जाने की बात कही।

जिला पंचायत प्रधान ममता पटेल ने जिला पंचायत सभागृह का नाम परिवर्तित कर अब सुभाष चंद्र बोस सभागृह करने की बात कही। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कार्यक्रम में सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की बात कहीं। उन्होंने कहा लोगों को सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए।

उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना घर परिवार त्याग कर जर्मनी जापान सिंगापुर में रहकर देश की आजादी की लड़ाई लड़ी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Home / Katni / जिले के सबसे बड़े सभाग्रह का नाम होगा सुभाष चंद्र बोस सभाग्रह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो