scriptखास पहल: नियमों का पालन करते मिले ऑटो चालक, महिला आरटीओ ने दो-दो सौ रुपये देकर किया सम्मानित | Auto drivers found following rules | Patrika News
कटनी

खास पहल: नियमों का पालन करते मिले ऑटो चालक, महिला आरटीओ ने दो-दो सौ रुपये देकर किया सम्मानित

बिना परमिट के दौड़ रहीं चार ऑटो जब्त, एनकेजे में अभियान चलाकर परिवहन विभाग ने की जांच कार्रवाई

कटनीDec 08, 2021 / 10:17 pm

balmeek pandey

खास पहल: नियमों का पालन करते मिले ऑटो चालक, महिला आरटीओ ने दो-दो सौ रुपये देकर किया सम्मानित

खास पहल: नियमों का पालन करते मिले ऑटो चालक, महिला आरटीओ ने दो-दो सौ रुपये देकर किया सम्मानित

कटनी. वाहन चलाते समय नियमों का पालन नितांत आवश्यक, क्योंकि नियमों का पालन करने से हम स्वयं तो सुरक्षित रहते ही हैं साथ ही अन्य लोगों की जान खतरे में नहीं पड़ती और कार्रवाई से भी बचते हैं। भागम-भाग व रुपयों के लालच में अधिकांश ऑटो चालक जहां नियमों की धज्जियां उड़ते दिखते हैं तो वहीं कई वाहन चालक आज भी नियमों का पालन कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा मंगलवार को एनकेजे में दिखा। तीन ऑटो चालक नियम अनुसार ऑटो चलाते मिले, जिनका आरटीओ रमा दुबे ने रुपये देकर सम्मानित किया व अन्य ऑटो चालाकों को प्रोत्साहित किया।
मंगलवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा ऑटो चालकों की जांच कार्रवाई एनकेजे में की गई। इस दौरान परिवहन अधिकारी सहित जितेंद्र सिंह, सुखेंद्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। बिना परमिट, फिटनेस, लाइसेंस, यूनीफार्म, ओवरलोडिंग की जांच की गई। जानकारी के अनुसार एनकेजे में परिवहन विभाग ने जांच की। 26 ऑटो के दस्तावेज देखे। इस दौरान 4 ऑटो ऐसी मिलीं जिनके परिमिट नहीं थे। इनमें इस दौरान एम 21 आर 2805, एम 21 आर 3652, एम 21 आर 3559, एम 21 आर 5072 शामिली थीं, जिन्हें जप्त कर न्यायालयीन प्रकरण बनाए गए। इसके अलावा एमपी 21 आर 3566, एमपी 21 आर 4312 सहित एक अन्य ऑटो के चालक नियम अनुसार ऑटो चलाते मिले जिस पर महिला आरटीओ रमा दुबे ने दो-दो सौ रुपये देकर सम्मानित किया। इस दौरान मनमानी करने वाले ऑटो चालकों को हिदायत भी दी गई। नियमों का पालन करने समझाइश भी दी गई। आरटीओ ने कहा कि मनमानी करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

हर हाल में करना होगा पालन
आरटीओ रमा दुबे ने कहा कि शहर सहित ग्रामीण इलाकों में वाहन चालकों को नियमों का पालन करना होगा। ऑटो चालक न सिर्फ निर्धारित रूट में चलाएं बल्कि यूनीफॉर्म, समय पर बीमा-फिटनेस कराएं, लाइसेंस अनिवार्य है। नेम प्लेट व गाडिय़ों में हेल्पलाइन नंबर जरूरी हैं। अभी ऑटो पर जांच चल रही है। अभियान चलाकर बस सहित अन्य वाहनों की जांच होगी। बेपरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Home / Katni / खास पहल: नियमों का पालन करते मिले ऑटो चालक, महिला आरटीओ ने दो-दो सौ रुपये देकर किया सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो