scriptVIDEO: 55 किलोमीटर तक गांजा तस्करों ने पुलिस को छकाया, पीछाकर करते हुए बहोरीबंद पुलिस ने दबोचा | Bahoriband police arrested ganja smugglers | Patrika News
कटनी

VIDEO: 55 किलोमीटर तक गांजा तस्करों ने पुलिस को छकाया, पीछाकर करते हुए बहोरीबंद पुलिस ने दबोचा

सिहोरा से पुलिस को देखकर गांजा तस्कर चकमा देकर भाग निकले। यहां से पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया। बहोरीबंद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गांजा तस्करों को बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआं में दबोचा गया। जानकारी के अनुसार गांजा तस्करों की लंबे समय से पुलिस को तलाश चल रही थी।

कटनीJul 11, 2020 / 11:12 am

balmeek pandey

Bahoriband police arrested ganja smugglers

Bahoriband police arrested ganja smugglers

कटनी/कुआं. सिहोरा से पुलिस को देखकर गांजा तस्कर चकमा देकर भाग निकले। यहां से पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया। बहोरीबंद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गांजा तस्करों को बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआं में दबोचा गया। जानकारी के अनुसार गांजा तस्करों की लंबे समय से पुलिस को तलाश चल रही थी। गांजा तस्करों की मुखबिर द्वारा सिहोरा पुलिस को सूचना दी गई, जिसे सिहोरा थाना प्रभारी ने टीम गठित कर गांजा तस्करों को पकडऩे के लिए घेराबंदी कर पीछा किया। गांजा तस्करों को इसकी भनक लग गई। गांजा तस्कार कार नंबर एमपी 18 सी 1391 को ग्रामीण रास्तों से पुलिस को चकमा देते हुए भागे। जिन्हें पकडऩे के लिए सिहोरा पुलिस पीछा कर रही थी। बचैया से बहोरीबंद की ओर गांजा तस्कर अपनी गाड़ी मोड़ी तब सिहोरा पुलिस ने बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति को सूचना दी।

टीम ने किया पीछा
बहोरीबंद थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार और स्लीमनाबाद एसडीओपी पीके सारस्वत को सूचना दी। तत्काल थाना प्रभारी बहोरीबंद ने आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, एएसआई दिनेश चौहान, आरक्षक धर्मेंद्र यादव, आरक्षक कोमल शाह , एएस आई राकेश पटेल, आरक्षक किशोर कांपसे को साथ लेकर कार की घेराबंदी के लिए रवाना हुईं। जैसे ही 1391 कार पर नजर पड़ी जो बहोरीबंद के सिंदूर से सिहोरा की ओर भाग रहे थे। तभी उन्होंने अपनी मोबाइल से पीछा किया और बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआं में दबोच लिया। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में गांजा मिला है।

सिहोरा पुलिस को सौंपा
अग्रिम कार्रवाई के लिए तस्करों को सिहोरा पुलिस के हवाले किया गया। इसमें चालक हनुमत ठाकुर (29) निवासी खुरई सागर, साथी जितेंद्र ठाकुर जरारी निवासी थाना जबेरा सहयोगी युवती भारतीय आदिवासी निवासी देवनगर मझौली (27) को दबोचा है। बताया जा रहा है कि तीनों के द्वारा उड़ीसा से गांजा की खेप लाई गई थी।

Home / Katni / VIDEO: 55 किलोमीटर तक गांजा तस्करों ने पुलिस को छकाया, पीछाकर करते हुए बहोरीबंद पुलिस ने दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो