scriptmpkamahamukabla पद्मा शुक्ला के इस्तीफे पर कटनी के पूर्व भाजपा विधायक बोलीं क्या सिर्फ विजयराघवगढ़ के नेताओं से सरकार बनेगी | BJP legislator government be formed only from Vijayaraghavgarh leaders | Patrika News
कटनी

mpkamahamukabla पद्मा शुक्ला के इस्तीफे पर कटनी के पूर्व भाजपा विधायक बोलीं क्या सिर्फ विजयराघवगढ़ के नेताओं से सरकार बनेगी

प्रदेश के रईस मंत्री संजय पाठक के विधानसभा में मचा सियासी घमासान, सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रहा पद्मा शुक्ला के इस्तीफा के बाद ध्रुव प्रताप सिंह द्वारा विजयराघवगढ़ से भाजपा की टिकट मांगने और संजय पाठक का कटनी मुड़वारा से टिकट पक्की का मैसेज

कटनीSep 28, 2018 / 02:23 pm

raghavendra chaturvedi

news

minister Sanjay pathak

कटनी. भारतीय जनता पार्टी की 1980 से कार्यकर्ता रहीं जिले की कद्दावर भाजपा नेत्री पद्मा शुक्ला के पार्टी छोडऩे और कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद जिले में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। पद्मा शुक्ला के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया में गुरुवार शाम से एक मैसेज वायरल हुआ। इसमें कहा गया कि ‘पद्मा शुक्ला के इस्तीफा और सर्वे रिपोर्ट के बाद अब विजयराघवगढ़ के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह विजयराघवगढ़ से टिकट के लिए भाजपा पर दबाव बना रहे हैं। वे भी पार्टी छोडऩे की बात कह रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया है कि मुड़वारा से संजय पाठक और विजयराघवगढ़ से धु्रव प्रताप सिंह की टिकट पक्की। संजय पाठक ने विपरीत परिस्थती में माँ निर्मला पाठक को कटनी से महापौर बनाया था, इसलिये सहमति हो सकती है।’
सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रहे इस मैसेज को शुक्रवार कटनी मुड़वारा से 2003 में भाजपा से विधायक रहीं अलका जैन से कमेंट किया है। व्हाट्सअप ग्रुप विजयराघवगढ़ विकास मंच में अलका जैन ने लिखा कि ‘क्या सिर्फ विजयराघवगढ़ के नेताओं से सरकार बनेगी। यदि कटनी मुड़वारा की चिंता नहीं हुई परिणाम गंभीर हो सकते हैं। कटनी में भी गंभीर वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं जो चुनाव लडऩे की इच्छा रखते हैं।
बतादें कि अलका जैन कटनी मुड़वारा विधानसभा सीट से 2003 से 2008 तक विधायक रहीं है। शहर में उनकी पहचान स्वच्छ छवि के नेता के रुप में रही है। सोशल मीडिया में अपने कमेंट को लेकर पूर्व विधायक अलका जैन ने पत्रिका को बताया कि कटनी मुड़वारा विधानसभा सीट से भाजपा 2003 से प्रत्याशी लगातार बदल रही है। इस विधानसभा से उन्होंने टिकट की दावेदारी की बात कही।
सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रहे मैसेज पर मुहर लगाते हुए विजयराघवगढ़ से 2003 में भाजपा से विधायक धु्रव प्रताप सिंह ने पत्रिका को बताया कि वे विजयराघवगढ़ से भाजपा से विधायक की टिकट की मांग कर रहे हंै। उन्होंने बताया कि राजनीति में हैं तो टिकट मांगना हक है, और पहले विधायक भी रह चुके हैं। ध्रुव प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में अटकलें चल रही है, अपने की बीच के लोग ऐसा मैसेज डाल देते हैं।
बतादें कि विजयराघवगढ़ व किसी भी स्थान से चुनाव लडऩे को लेकर विजयराघवगढ़ से वर्तमान विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री संजय पाठक पहले ही कह चुके हैं कि इस मामले वे पार्टी के निर्णय पर ही अमल करते हुए काम करेंगे।

Home / Katni / mpkamahamukabla पद्मा शुक्ला के इस्तीफे पर कटनी के पूर्व भाजपा विधायक बोलीं क्या सिर्फ विजयराघवगढ़ के नेताओं से सरकार बनेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो