scriptभाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा की घोषणा, सवर्ण आंदोलन पर जनपद अध्यक्ष ने और क्या कहा, देखिये वीडियो | BJP's primary membership resine, movement, see video | Patrika News
कटनी

भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा की घोषणा, सवर्ण आंदोलन पर जनपद अध्यक्ष ने और क्या कहा, देखिये वीडियो

एससी-एसटी एक्ट के विरोध में स्वस्फूर्त बंद रहा कटनी जिला, एक्ट वापस लेने के लगे नारे

कटनीSep 07, 2018 / 12:10 pm

raghavendra chaturvedi

katni

एससी-एसटी एक्ट के विरोध में कटनी जिला मुख्यालय सहित पूरा जिला स्वस्फूर्त बंद रहा

कटनी. एससी-एसटी एक्ट के विरोध में कटनी जिला मुख्यालय सहित पूरा जिला स्वस्फूर्त बंद रहा। सवर्ण समाज द्वारा शहर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। जुलूस निकाला गया। कानून वापस लेने और सवर्ण समाज के हितों की अनदेखी नहीं करने की मांग की गई। जुलूस का समापन स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा को ज्ञापन देकर हुआ। इस अवसर पर कटनी जनपद के अध्यक्ष कन्हैया तिवारी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि काले कानून के विरोध में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया हूं। हमारे कुछ जनपद और सरपंच भी हैं, जिन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
एक्ट के विरोध में विजयराघवगढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका गया। गुरुवार की सुबह से शाम तक शहर से लेकर कस्बा और पूरा गांव स्वस्फूर्त पूरा बंद रहा। एससीएसटी एक्ट के विरोध में लोगों ने दुकानें बंद रखी। सवर्णों के हितों पर कुठाराघात नहीं करने की मांग और एक्ट को वापस लेने के नारे लगाये गए। सवर्ण समाज व अलग-अलग संगठनों द्वारा शहर में जुलूस निकाला गया।
मांग को लेकर जुलूस स्टेशन चौक से प्रारंभ हुआ जो हनुमान मंदिर, सुभाष चौक, झंडा बाजार, सराफा, शेर चौक, आजाद चौक, चांडक चौक, गर्ग चौहारा, थाना तिराहा, स्टेट बंैक तिराहा, कचहरी चौराहा से सुभाष चौक होते हुए वापस स्टेशन चौक पहुंचा। यहां बड़ी संख्या में मौजूद समाजजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाए IMAGE CREDIT: Raghavendra

ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाए
जिले के बरही तहसील मुख्यालय में मैहर से बरही होते हुए मानपुर जा रहे कांग्रेस पार्टी के प्रचार अभियान समिति के प्रदेशाध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को बरही चौराहे पर नंदू गुप्ता, सरमन सोनी व सचिन गुप्ता सहित अन्य ने एक्ट के विरोध में काले झंडे दिखाए। विरोध में नारे लगाए। बरही में एक्ट के विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम ऋषि पवार, एसडीओपी ओम शर्मा, तहसीलदार एमएल तिवारी व टीआइ बरही ओंंकार तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

एससी-एसटी एक्ट के विरोध में कटनी जिला मुख्यालय सहित पूरा जिला स्वस्फूर्त बंद रहा
61 संगठनों ने सौंपा ज्ञापन IMAGE CREDIT: Raghavendra

61 संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
– एससीएसटी एक्ट के विरोध में सपाक्स, चेंबर ऑफ कामर्स, जिला व जूनियर अधिवक्ता संघ, ऑटो यूनियन संघ, मेन रोड व्यापारी संघ, मोहन टॉकीज रोड व्यापारी संघ, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, बस ऑपरेटर एसोसिएशन, आजाद चौक व्यापारी संघ, माधवनगर व्यापारी संघ, राइस, दाल व आइल मिल एसोसिएशन, आर्डिनेंस फैक्ट्री बजरिया, मंगल नगर व झर्रा टिकुरिया व्यापारी संघ, अनाज व्यापारी संघ, पान व्यापारी संघ, सुभाष चौक व्यापारी संघ सहित शहर के 61 संगठनों ने पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। पूरे घटनाक्रम में खास-खास…
– कटनी-शहडोल मार्ग पर नेशनल हाइवे 43 पर युवाओं ने सड़क पर टायर जलाकर जाम लगाया। पुलिस की समझाइस के बाद मामला शांत हुआ।
– शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहा। एसपी मिथिलेष शुक्ला ने बताया कि 350 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई थी।
– कलेक्टर केवीएस चौधरी पल-पल की जानकारी लेते रहे। व्हाट्सअप से फोटो और जरुरी अपडेट लेकर समय-समय पर दिए जरुरी निर्देश।
– सवर्ण युवाओं ने शहर में बाइक रैली निकाली और एक्ट को वापस लेने सहित सवर्ण एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।
– एक्ट के विरोध में बसें नहीं चलीं। ज्यादातर बसें बसस्टैंड में ही खड़ी रहीं। पेट्रोल पंप भी बंद रहे।

Home / Katni / भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा की घोषणा, सवर्ण आंदोलन पर जनपद अध्यक्ष ने और क्या कहा, देखिये वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो