scriptपडऱभटा में सबसे ज्यादा, करौंदीखुर्द में सबसे कम गेहूं खरीदी | Bought the most in Padbhata, the lowest in Karaundikhurd | Patrika News
कटनी

पडऱभटा में सबसे ज्यादा, करौंदीखुर्द में सबसे कम गेहूं खरीदी

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में टूटा रिकॉर्ड, एक लाख 80 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य की तुलना में 2 लाख 10 हजार मीट्रिक टन की खरीदी.

कटनीJun 04, 2020 / 10:24 pm

raghavendra chaturvedi

uprajan gehu

उपार्जन मूल्य गेहूं खरीदी।

कटनी. समर्थन मूल्य पर इस बार जिले में रिकॉर्ड खरीदी हुई है। पिछले वर्ष 1 लाख 52 हजार एमटी गेहूं की खरीदी के दृष्टिगत इस वर्ष 1 लाख 80 हजार एमटी का खरीदी लक्ष्य रखा गया था। इस बार रिकॉर्ड 2 लाख 10 हजार 726 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई है। जिले के 102 केन्द्रों में ढीमरखेड़ा विकासखंड के पडऱभटा में सर्वाधिक गेहूं की खरीदी हुई। यहां पंजीकृत 470 किसानों से 4149 एमटी गेहूं खरीदा गया। सबसे कम खरीदी बरही तहसील के करौंदी खुर्द उपार्जन केन्द्र पर की गई। यहां 127 किसानों से 519 एमटी गेहूं खरीदा गया।
जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग तथा बचाव की सावधानियों को अपनाने की विषम परिस्थितियों के बाद भी जिले में सफलता पूर्वक रिकॉर्ड मात्रा में लक्ष्य से 38 प्रतिशत अधिक अर्थात 2 लाख 10 हजार 726 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई। गत वर्ष 37 हजार 518 पंजीकृत किसानों में से 22 हजार 770 किसानों ने अपना गेहूं विक्रय किया था।
इस वर्ष 40 हजार 871 पंजीकृत किसानों में से 32 हजार 727 किसानों ने अपना गेहूं बेचा। इस वर्ष किसानों की संख्या में 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इनमें 31 हजार 286 किसानों का भुगतान कर दिया गया है।

Home / Katni / पडऱभटा में सबसे ज्यादा, करौंदीखुर्द में सबसे कम गेहूं खरीदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो