script…जब तल्ख अंदाज में अफसर ने कहा हिंदी में चश्पा करो सूची, बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही | CEO Zilla Panchayat conducted surprise inspection | Patrika News
कटनी

…जब तल्ख अंदाज में अफसर ने कहा हिंदी में चश्पा करो सूची, बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही

नोडल अधिकारी अनुपस्थित मिले, दिए कार्यवाही के निर्देश, सीइओ जिला पंचायत ने लिया ग्राम पंचायतों में आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया का जायजा

कटनीJan 20, 2019 / 06:47 pm

balmeek pandey

CEO Zilla Panchayat conducted surprise inspection

CEO Zilla Panchayat conducted surprise inspection

कटनी. सीइओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबेल ए ने जनपद कटनी और बड़वारा की ग्राम पंचायतों का निरीक्षक कर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत पात्र किसानों के लिये जा रहे आवेदन पत्रों की प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, सीइओ जनपद गणेश पांडे और ज्ञानेंद्र मिश्रा भी उपस्थित रहे। प्राथमिक शाला बछरवारा में स्व सहायता समूह द्वारा मीनू के अनुसार मध्यान भोजन नहीं बनाए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए वहीं, रमेश सिंह चौहान सहायक शिक्षक के अनुपस्थित पाए जाने पर भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त किचन शेड की मरम्मत की जा कर उपयोग में लाए जाने के निर्देश भी सचिव ग्राम पंचायत को दिए गए। सीइओ ने कटनी जनपद की देवरी हटाई, सलैया, गुबराधरी और बड़वारा जनपद की ग्राम पंचायत बछरवारा, भगनवारा, बड़ागांव, नन्हवारसेझा, भादावर का निरीक्षण कर किसानों से आवेदन लिये जाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने नोडल अधिकारी और सचिव से हरी, सफेद सूची के किसानों की संख्या तथा प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली। फ्रेंक नोबेल ए ने किसानों द्वारा भरे गये आवेदनों का भी परीक्षण किया और सचिव नोडल अधिकारियों को आवेदन पत्र के क्रमांक में किसान का सूची में अंकित सरल क्रमांक अंकित कराने के निर्देश दिये।

कर्मचारियों को दिये निर्देश
इस दौरान बड़ागांव सचिव एवं रोजगार सहायक को ग्राम में जाकर आवेदन पत्र भरने के निर्देश दिए एवं नोडल अधिकारी को कार्यालय में रुक कर पावती देने के लिए निर्देशित किया। ग्राम पंचायत देवरी हटाई एवं सलैया में बैंकों की सूची हिंदी में प्रकाशित कर चस्पा करने के निर्देश दिए गए तथा ग्राम पंचायत सलैया के नोडल अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। किसानों से भी बात-चीत की और कहा कि ग्राम पंचायत में राष्ट्रीयकृत बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के फसल ऋण वाले किसानों की सूची चस्पा हुई है। ग्राम पंचायतों में एक-दो दिन में सहकारी बैंक के फसल ऋण वाले किसानों की हरी, सफेद सूची चस्पा होगी। जय किसान ऋण माफी योजना के आवेदन 5 फरवरी तक प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने नोडल अधिकारी एवं सचिव रोजगार सहायकों को सख्ती से निर्देशित करते हुए कहा की मूल कार्य के साथ-साथ जय किसान फसल ऋण माफी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Home / Katni / …जब तल्ख अंदाज में अफसर ने कहा हिंदी में चश्पा करो सूची, बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो