scriptस्कूल की जमीन पर 8 साल से अवैध कब्जा, खेलने के लिए बच्चों को नसीब नहीं मैदान | Children are not destined to play | Patrika News
कटनी

स्कूल की जमीन पर 8 साल से अवैध कब्जा, खेलने के लिए बच्चों को नसीब नहीं मैदान

-माधवनगर के उत्कृष्ट स्कूल के समीप 2011 में जिला प्रशासन ने आबंटित की थी जमीन
-अतिक्रमण के कारण स्कूल प्रबंधन नहीं करवा पा रहा काम, कब्जा दिलाने प्राचार्य के पत्र पर भी गंभीर नहीं जिला प्रशासन
 

कटनीNov 20, 2019 / 11:52 am

dharmendra pandey

School

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर।

कटनी. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर को 8 साल पहले आबंटित जमीन अवैध अतिक्रमण की चपेट में है। स्कूल के समीप इस जमीन पर भू माफियाओं की नजर है। अवैध कब्जा से स्कूल को आबंटित जमीन मुक्त करवाने के लिए प्राचार्य ने कई पत्र जिला प्रशासन को लिखे, लेकिन भू-माफियाओं के आगे प्राचार्य की चि_ी काम न आई। जिला प्रशासन ने स्कूल को आबंटित जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने में रुचि नहीं ली। इसका सीधा खामियाजा स्कूल में पढऩे वाले सैकड़ों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। अतिक्रमण के कारण स्कूल में मैदान का अभाव है। यहां खेल गतिविधियां आयोजित नहीं हो पा रही है।

स्कूल के पास नहीं है खेल मैदान की जगह
सरकारी जमीन आवंटित होने के बाद भी नहीं मिल पाने की वजह से बच्चों को खेल मैदान की सुविधा नहीं मिल पा रही है। परिसर में जो जगह थी उसी को खेल मैदान के रूप में उपयोग किया जा रहा है लेकिन अब परिसर के भीतर ही एक हॉल व दूसरे निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिसके चलते छात्रों को खेलने के लिए मैदान की पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पाएगी। प्रबंधन का कहना है कि आवंटित जमीन यदि प्रशासन उपलब्ध करा देता है तो बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त मैदान मिल जाएगा।

खास-खास
– स्कूल की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटवाने प्राचार्य पिछले 8 साल से लगातार कलेक्टर से पत्राचार कर रहीं हैं।
– अतिक्रमणकारी जिम्म्मेदारों से सांठगांठ कर लगातार कब्जा बनाए हुए हैं।
– 10 हजार स्क्वॉयर फीट जमीन तत्कालीन कलेक्टर ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवगर को आवंटित की थी।
– स्कूल प्रबंधन ने आवंटित जमीन पर अपना हक जताने बोर्ड लगाया, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने बोर्ड को निकालकर फेंक दिया।

नहीं मिली जमीन
जिला प्रशासन द्वारा साल 2011 में स्कूल के पीछे लगभग 10 हजार स्क्वॉयर फीट जमीन स्कूल को आवंटित की थी, लेकिन उस पर कब्जा अब तक नहीं दिलाया गया। कुछ लोगों द्वारा जमीन पर अतिक्रमण भी कर लिया गया है।
विभा श्रीवास्तव, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय।
-अतिक्रमण हटवाने मांग की जाएगी


स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण होने का मामला सामने आया है। आवंटित जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटवाकर स्कूल को कब्जा दिलाया जाए इसके लिए कलेक्टर से मांग की जाएगी। पत्राचार किया जाएगा।
बीबी दुबे, जिला शिक्षाधिकारी।

Home / Katni / स्कूल की जमीन पर 8 साल से अवैध कब्जा, खेलने के लिए बच्चों को नसीब नहीं मैदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो