scriptमुख्यमंत्री की घोषणा पर सात माह बाद भी डीपीआर से आगे नहीं बढ़ी प्रक्रिया | cm ghoshna katni news | Patrika News
कटनी

मुख्यमंत्री की घोषणा पर सात माह बाद भी डीपीआर से आगे नहीं बढ़ी प्रक्रिया

6 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में 704 करोड़ रुपए के कार्यों की बनी थी योजना.

कटनीSep 17, 2021 / 02:09 pm

raghavendra chaturvedi

cm ghoshna katni news

गर्ग चौराहा से आजाद चौक के बीच जाम.

कटनी. शहर में विकास की गति तेज करने के साथ ही नागरिक सुविधाओं के 704 करोड़ रुपए की पंचवर्षीय योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में 6 फरवरी को बनी थी। सीएम की मौजूदगी में बनी इस योजना में सात माह बीतने के बाद भी प्रक्रिया डीपीआर से आगे नहीं बढ़ सकी है। कुछ निर्माण को ऐसे भी हैं, जो अब तक प्रस्ताव तक ही सीमित हैं।

नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे बताते हैं कि मुख्यमंत्री घोषणा पर तेजी से काम चल रहा है। आने वाले कुछ ही महीनों में ये काम जमीन पर दिखने लगेंगे। गर्ग चौराहा तक चौड़ीकरण के कुछ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले जरुरी है।

यह है स्थिति
– अमीरगंज तालाब सौंदर्यीकरण डीपीआर बनेगी।
– 28 करोड़ रूपए का कटनी रिवर फ्रंट डीपीआर बन रही।
– कटाएघाट में तीन करोड़ रुपए की पुलिया निर्माण की टेंडर होनी है।
– आजाद चौक में 2 करोड़ रुपए के अधोसंरचना कार्य अब तक फाइलों से बाहर नहीं निकली।
– कटनी-शहडोल बायपास में रिंगरोड निर्माण प्रस्ताव तक ही सीमित।
– मुख्यमंत्री अधोसंरचना से बेहतर बस स्टैंड निर्माण भी फाइलों से बाहर नहीं निकली।
– हवाई पट्टी निर्माण की कोई तैयारी अब तक नहीं।
– चौपाटी में पार्किंग सुविधा के लिए नगर निगम ने जिला प्रशासन से जमीन मांगी है।
– मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर प्रस्ताव तो है पर फाइलों तक सीमित।
– कटनी के तीन प्रमुख स्टेशन कटनी मुख्य स्टेशन, कटनी मुड़वारा और कटनी साउथ के बीच आरओबी निर्माण को लेकर जमीनी स्तर पर कोई तैयारी नहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो