scriptकटनी जिले में पांच दिनों तक खासी ठंड, यह है वजह, मौसम विभाग ने जारी ये की एडवायजरी | Cold begins in Katni district | Patrika News
कटनी

कटनी जिले में पांच दिनों तक खासी ठंड, यह है वजह, मौसम विभाग ने जारी ये की एडवायजरी

दिन का तापमान लुढ़का, रात के तापमान में अधिक गिरावट, अगले पांच दिन जिले में और ठंड बढऩे की संभावना, किसानों के लिए एडवायजरी

कटनीNov 11, 2020 / 09:03 am

balmeek pandey

mausam_thand.jpg

,,,,,,,,

कटनी. अगले पांच दिन जिले में खासी ठंड पडऩे की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पूर्वा हवा चलने की संभावना है, जिससे ठंड और अधिक बढऩा है। बता दें कि लगातार दिन का तापमान लुढ़क रहा है और रात्रिकालीन तापमान में और ज्यादा गिरावट होने की संभावना है, जिससे ठिठुरन बढ़ेेगी। आगे रात्रिकालीन तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दिन का तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम में आए बदलाव को लेकर लोगों को भी सावधान रहने की आवश्यकता है। वहीं किसानों के लिए भी कृषि विज्ञान केंद्र ने एडवायजरी जारी की है। किसान गेहूं की बोवनी खुर्रा (सूखा) अवस्था में करें इसके बाद सिंचाई करें। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एके तोमर ने बताया कि किसानों को विशेष सलाह दी गई है कि पलेवा करके गेहूं की बोवनी न करें।

यह है पिछले सात दिनों का तापमान
दिनांक दिन रात
4 नवंबर 30.6 11.7
5 नवंबर 30.7 14.03
6 नवंबर 30.7 13.04
7 नवंबर 30.05 13.03
8 नवंबर 29.07 13.02
9 नवंबर 29.08 12.04
10 नवंबर 28.02 11.00

इनका कहना है
मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। पूर्वा हवा के कारण अगले पांच दिनों में और भी ठंड बढऩे के आसार हैं। किसानों को गेहूं की सूखी बोवनी कर फिर पलेवा की सलाह दी जा रही है।
डॉ. संदीप चंद्रवंशी, मौसम वैज्ञानिक।

Home / Katni / कटनी जिले में पांच दिनों तक खासी ठंड, यह है वजह, मौसम विभाग ने जारी ये की एडवायजरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो