कटनी

30 अफसरों ने हल्के में ली सीएम हेल्पलाइन, 536 शिकायतें लंबित होने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार, कार्रवाई करने निर्देश

सीएम हेल्पलाइन में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी लगातार बेपरवाही कर रहे हैं। आलम यह है कि 536 शिकायतें लंबित पड़ी हुई हैं। इसमें जन समस्या को लेकर अधिक शिकायतें हैं। एल-1 में 236, एल-2 में 48, एल-3 में 20 व एल-4 में 152 शिकायतें पहुंच गई हैं। लंबित शिकायतें के निराकरण में कोताही बरतने पर सोमवार को नगर निगम प्रशासक व कलेक्टर ने कड़ी फटकार लगाई है।

कटनीMar 03, 2020 / 10:44 am

balmeek pandey

Nagara nigam commissioner took meeting in katni

कटनी. सीएम हेल्पलाइन में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी लगातार बेपरवाही कर रहे हैं। आलम यह है कि 536 शिकायतें लंबित पड़ी हुई हैं। इसमें जन समस्या को लेकर अधिक शिकायतें हैं। एल-1 में 236, एल-2 में 48, एल-3 में 20 व एल-4 में 152 शिकायतें पहुंच गई हैं। लंबित शिकायतें के निराकरण में कोताही बरतने पर सोमवार को नगर निगम प्रशासक व कलेक्टर ने कड़ी फटकार लगाई है। नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की जन अधिकार कार्यक्रम होना है। शिकायतों के लंबित रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर सोमवार को नगर निगम में हड़कंप की स्थिति रही। साथ ही 5 मार्च के अंदर शिकायतें का समाधान करने कहा गया है।

 

20 साल से जमा नहीं कर रहे टैक्स, वसूली करने पहुंची टीम को घेरा, विवाद के चलते उल्टे पांव लौटे अधिकारी-कर्मचारी

 

इन अधिकारियों ने की बेपरवाही
सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायतों के समाधान में सहायक आयुक्त संध्या सरयाम, कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री एचके त्रिपाठी, जागेंद्र सिंह, प्रभारी सहायक यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, आदेश जैन, प्रभारी राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, प्रभारी अधिकारी बाजार शाखा अनिल त्रिपाठी, कनिष्ठ लेखा अधिकारी पंकज पटेरिया, उपयंत्री सुरेंद्र मिश्रा, आदेश जैन, पवन श्रीवास्तव, अश्वनी पांडे, जेपी सिंह, मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक अनिल शर्मा, खाद्य प्रभारी गजानन पाठक, स्थापना प्रभारी पूरन सोंधिया, स्वच्छता निरीक्षक महेंद्र सिंह परिहार, एमएल निगम, मो शरीफ खान, मो नसीम खान, संजय कवड़े, तेजभान सिंह, अतिक्रमण प्रभारी महेंद्र सिंह परिहार, प्रशांत परौहा, प्रदीप सिंह सोलंकी बेपरवाही कर रहे हैं।

यह है शिकायतों की स्थिति
विभाग एल-1 एल-2 एल-3 एल-4
साफ सफाई 68 19 4 26
सिविल 66 3 7 42
पेयजल 22 3 1 13
यांत्रीकी योजना 20 10 1 12
सीवरेज 33 0 0 2
अस्थाई अतिक्रमण 7 4 1 25
आवारा श्वान 3 1 2 5
आवारा पशु 2 1 0 5
आवारा शूकर 3 1 1 1
प्रकाश व्यवस्था 11 3 0 5
भवन अनुज्ञा 12 0 0 3
राजस्व 3 2 1 3
स्थापना पेंशन 2 0 0 0
स्मार्ट सिटी 3 1 0 3
सामान्य प्रशासन 1 0 2 4

इनका कहना है
सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायतों के निराकरण में जिन अधिकारी-कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया है उनपर कलेक्टर व प्रशासक के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वेतनवृद्धि रोकने सहित निलंबन की कार्रवाई होगी।
आरपी सिंह, आयुक्त नगर निगम।

Home / Katni / 30 अफसरों ने हल्के में ली सीएम हेल्पलाइन, 536 शिकायतें लंबित होने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार, कार्रवाई करने निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.