scriptकमेटी गठित हुई न शुरू हो पाई कटनी व रीठी बीआरसी की जांच | Committee set up not to be constituted | Patrika News
कटनी

कमेटी गठित हुई न शुरू हो पाई कटनी व रीठी बीआरसी की जांच

एक माह से फाइल को दबाए बैठे प्रभारी डीपीसी वित्तीय अनियमितता व राशि गबन करने के मामले में राज्य शिक्षा केंद्र ने कटनी व रीठी बीआरसी की जांच कराने कलेक्टर दिया था पत्र
 

कटनीJun 30, 2019 / 10:26 am

dharmendra pandey

school

Committee,

कटनी. वित्तीय अनियमितता के मामले में कटनी व रीठी बीआरसी के खिलाफ प्रभारी डीपीसी एसएन पंाडे ने जांच के लिए न तो कमेटी गठित की और न ही जांच शुरू कराई। इतना ही नहीं दोनों बीआरसी के खिलाफ जांच की फाइल को भी एक माह से दबाए बैठे हैं। इधर, वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद राज्य शिक्षा केंद्र के संयुक्त संचालक ने 23 मई को कलेक्टर को जांच कराने पत्र भेजा था। इसके बाद यह पत्र कलेक्टर कार्यालय से जिला शिक्षा केंद्र के प्रभारी डीपीसी के पास पहुंचा था।

video: मार्बल कंपनी स्विल माइंस पर 129 करोड़ बकाया मामले में दिल्ली हाइकोर्ट ने नियुक्त किया लिक्विडेटरhttps://www.patrika.com/katni-news/liquidator-appointed-by-delhi-high-court-in-swill-mines-matter-4770307/

 

उल्लेखनीय है कि कटनी बीआरसी विवेक दुबे व रीठी बीआरसी विनीत गौतम ने कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके जिन मदों में खर्च नही था उन मदों में भी खर्च दर्शा दिया था। जबकि खर्च करने से पहले अधिकारियों को सक्षम प्राधिकारी यानि (जिला पंचायत सीइओ) व विभाग से अनुमति लेनी थी, लेकिन कटनी व रीठी के बीआरसी द्वारा ऐसा नहीं किया था। मनमानी तौर पर किसी दूसरे मद की राशि को किसी दूसरे मद में खर्च कर दी गई थी। जो नियम विपरीत थी। मामले की भनक लगने पर प्रभारी डीपीसी ने जनपद शिक्षा केंद्र से मांग पत्र व साल 2018-19 के आय-व्यय पत्रक का परीक्षण कराया था। जिसमें दोनों बीआरसी की गड़बड़ी निकलकर सामने आई थी।

-कटनी व रीठी बीआरसी के खिलाफ राज्य शिक्षा केंद्र से जांच के लिए पत्र मिला है। जल्द ही मामले की जांच कराई जाएगी।
एसएन पांडे, प्रभारी डीपीसी।

Home / Katni / कमेटी गठित हुई न शुरू हो पाई कटनी व रीठी बीआरसी की जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो