scriptफर्जी बिल लगाकर ग्राम पंचायतों में निकाल लिये लाखो रुपए, ऐसे उजागर हुआ मामला, गजब का हो रहा ऑनलाइन भ्रष्टाचार, देखें वीडियो | Corruption in Bahoriband Janpad Panchayat in katni | Patrika News
कटनी

फर्जी बिल लगाकर ग्राम पंचायतों में निकाल लिये लाखो रुपए, ऐसे उजागर हुआ मामला, गजब का हो रहा ऑनलाइन भ्रष्टाचार, देखें वीडियो

किवलरहा, पिपरिया, खम्हारिया पटना बासन सहित कई पंचायतो में हुई गड़बड़ी

कटनीOct 24, 2018 / 12:12 pm

balmeek pandey

Corruption in Bahoriband Janpad Panchayat

Corruption in Bahoriband Janpad Panchayat

कटनी / बाकल. बहोरीबंद जनपद में हो रहे भ्रष्टाचार के कारनामे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। एक तरफ बहोरीबंद जनपद को अवार्ड पर अवार्ड मिल रहे हैं, जिससे जनपद विकास के नए आयाम स्थापित करने में लगी है। पर यह चमक वास्तविकता में कितनी है, इसकी जानकारी हैरान करने वाली है। शासन की योजनाओं में पैतरेबाजी करके शासन का पैसा कैसे निकाल लिया जाता है इसका उदाहरण बहोरीबंद जनपद की कई ग्राम पंचायतों में आसानी से देखने मिल जाएगा। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत किवलरहा, पिपरिया खम्हारिया, पटना, बासन, सिहुंडी एवं कूड़ा में ग्राम पंचायत की राशि का आहरण करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम के द्वारा पर्ची अिभिन्न मदों से राशि का आहरण किया गया है। एवं राशि का आहरण करते समय ऑनलाइन सिस्टम में उस बिल को भी संलग्न किया जाता है जिस बिल का माध्यम से राशि निकाली जा रही है, लेकिन ग्राम पंचायत के कर्मियों द्वारा राशि का फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण की गई है। ऑनलाइन सिस्टम में भी पंचायत कर्मियों के द्वारा किस तरह से गोलमाल करके विकास के लिए आई राशि को खुई-बुर्द कर दिया जा रहा है। यह मनमानी किसी एक पंचायत की नहीं बल्कि यह कारनामा चार ग्राम पंचायतों में एक साथ हुआ है, जिसमे सभी ग्राम पंचायतों में एक ही बिल की कॉपी को स्कैन करके लगा दिया गया है, जबकि पंचायतो द्वारा निकाली गई राशि शिक्षा भवन के निर्माण व अन्य खर्च तो कही आंगनवाड़ी भवन निर्माण के नाम पर हजार एवं लाख की संख्या में दर्शाई गई है, जबकि स्केन बिल ग्राम पंचायत किवलरहा के नाम पर है जो कि मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत 10 हजार की अंत्योष्टि सहायता राशि का है।

ऐसे हुआ भ्रष्टाचार
पंच परमेश्वर एप में रोजगार सहायक और सचिव द्वारा जमकर मनमानी की गई है। ग्राम पंचायत कूड़ा में ईबिल लगे हैं मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत 10 हजार रुपए अंत्येष्टि सहायता राशि का श्रीराम राय के नाम से भुगतान हुआ है। बिल ग्राम पंचायत केवलरहा का लगा है। जो कि ग्राम पंचायत केवलरा मुख्यमंत्री अंत्येष्टि सहायता राशि जारी की गई है। इसी तरह ग्राम पंचायत पिपरिया में आदेश क्रमांक 1826659 है 24 सितंबर 18 को ई-भुगतान आदेश हुआ है। जिसमें 10 हजार रुपए अरविंद जैन के नाम से हुआ है। इसमें भी मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत ग्राम पंचायत कूड़ा का ही व्यय-वाउचर स्टीमेट लगाया गया है। हीरालाल दाहिया के नाम पर ई-भुगतान हुआ है उसमें भी केवलरहा के अंत्येष्टि वाला बिल लगा है। 3 हजार रुपए का भुगतान अन्य सामग्री क्रय करने के लिए वहीं बिल लगाया गया है। इस तरह से हजारों रुपए का भुगतान किया गया है, एक ही बिल बाउचर के माध्यम से हुआ है।

अधिकारियों की सांठगांठ
बहोरीबद जनपद में हो रहे कारनामों पर अधिकारियों की चुप्पी एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है एवं इस बात का पुख्ता सबूत है कि यह पूरा खेल उन्ही के संरक्षण में खेला जा रहा है। तभी तो एक ही बिल को स्कैन करके चार ग्राम पंचायतों में कई बिल से बड़ी-बड़ी राशि का आहरण कर लिया गया है जो पूर्णता नियम के विरुद्ध है। इतनी बड़ी हेराफेरी के बाबजूद जनपद सीइओ शिवानी जैन ने ध्यान नहीं दिया। कर्मचारियों के संरक्षण में बहोरीबद जनपद में लगे हुए है।

इनका कहना है
यदि एक ही बिल के माध्यम से कई मदों का भुगतान किया गया है और वित्तीय अनियमितता की गई है तो तत्काल इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
फ्रेंक नोबल ए, सीइओ जिला पंचायत।

 

 

Home / Katni / फर्जी बिल लगाकर ग्राम पंचायतों में निकाल लिये लाखो रुपए, ऐसे उजागर हुआ मामला, गजब का हो रहा ऑनलाइन भ्रष्टाचार, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो