scriptपिता की हुई मौत, फिर बेटी ने किया ये काम..पढि़ए खबर | Daughter performed father's funeral | Patrika News
कटनी

पिता की हुई मौत, फिर बेटी ने किया ये काम..पढि़ए खबर

समाज के बंधन तोड़ बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि, गुरुनानक वार्ड निवासी अजय की कोटा में हुई थी मौत

कटनीMay 02, 2018 / 12:22 pm

mukesh tiwari

Daughter performed father's funeral

Daughter performed father’s funeral

कटनी. सामाजिक बंधनों को तोड़कर शहर की एक बेटी ने फिर से पुराने रिवाजों से छोड़कर अपने पिता को मुखाग्नि दी। गुरुनानक वार्ड निवासी अजय घई तीन दिन पूर्व अपनी बेटी महिमा का एडमीशन कराने जयपुर गए थे। रास्ते ेमें ट्रेन में उनकी तबियत बिगड़ी और हार्ट अटैक के चलते कोटा के पास उनकी मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को कटनी में दी गई। परिजन सोमवार की रात को अजय का शव लेकर कटनी पहुंचे। अजय के कोई बेटा नहीं था और सिर्फ दो बेटियां ही हैं। ऐसे में मंगलवार की सुबह अंतिम संस्कार करने की बात को लेकर चर्चा की गई तो बेटी महिमा ने अपने इस फर्ज को निभाने की इच्छा जताई। जिसके बाद परिजनों ने उसे स्वीकार किया। महिमा ने पिता की अर्थी को कांधा देने के साथ ही नदीपार मुक्तिधाम में पिता का अंतिम संस्कार किया।

हर शाम बदल रहा मौसम, तेज हवाएं बढ़ा रही परेशानी
कटनी. पिछले एक सप्ताह से शहर में रोजाना शाम को मौसम करवट बदल रहा है। शाम होते ही बादलों के डेरों के साथ ही तेज हवाएं शहर को घेर लेती हैं और बंूदाबांदी के चलते बढ़ी उमस लोगों को परेशान कर रही है। एक दिन पहले हुई बारिश के बाद मंगलवार को सुबह से तीखी धूप रही। जिससे बचने के लिए लोग गमछे, टोपी के सहारे रहे तो गर्म हवाओं के कारण घरों से निकलना लोगों को कठिन रहा। शाम को तेज हवाओं ने एक बार फिर से शहर को घेरा, जिसके चलते कुछ समय के लिए मुख्य बाजार क्षेत्र में बिजली की सप्लाई भी प्रभावित हुई। उमस व गर्मी के कारण दिनभर घरों में दुबके रहे लोग शाम को मौसम में हल्की सी ठंडक आने के साथ ही बाजारों में नजर आए। मंगलवार को दिन का तापमान ४३ डिग्री पर अटका रहा तो न्यूनतम तापमान भी २३ डिग्री बना हुआ है।

Home / Katni / पिता की हुई मौत, फिर बेटी ने किया ये काम..पढि़ए खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो