scriptगरीबी रेखा से ऊपर उठकर विकास की मुख्य धारा से गरीबों को जोडऩा सरकार की प्राथमिकता:सांसद | Distributed ration to poor in katni | Patrika News

गरीबी रेखा से ऊपर उठकर विकास की मुख्य धारा से गरीबों को जोडऩा सरकार की प्राथमिकता:सांसद

locationकटनीPublished: Aug 08, 2021 09:17:20 pm

Submitted by:

balmeek pandey

जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम में 100 हितग्राहियों को वितरण किया गया थैलों में राशन, पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत राशन दुकानों में आयोजित हुआ उत्सव

गरीबी रेखा से ऊपर उठकर विकास की मुख्य धारा से गरीबों को जोडऩा सरकार की प्राथमिकता:सांसद

गरीबी रेखा से ऊपर उठकर विकास की मुख्य धारा से गरीबों को जोडऩा सरकार की प्राथमिकता:सांसद

कटनी. सबका साथ, सबका विकास सबका विकास सरकार का नारा नही संकल्प है। सरकार का प्रयास है कि आवास, भोजन, रोजगार की सुविधा देकर गरीबों को ताकत दे सकें, ताकि वे गरीबी रेखा से ऊपर उठकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। उक्त बातें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा ने तेवरी में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम में कहीं। ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा हितग्राहियों से संवाद का सीधा प्रसारण दिखाया गया, मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम स्लीमनाबाद तहसील की तेवरी में आयोजित हुआ, उसमे मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा रहे। 100 पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया। प्रत्येक हितग्राही को 10-10 किलो खाद्यान्न थैलों में दिया गया। साथ ही 5 दिव्यांग जनों को ट्राय साइकिल भी दी गई।

सांसद ने की पहल
कार्यक्रम में सांसद वीडी शर्मा के द्वारा एक पहल भी की गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तेवरी के जो पात्र हितग्राही वृद्ध व असहाय थे नहीं पहुंच पाए उन्हें घर पहुंच सेवा से राशन उपलब्ध कराने सांसद के द्वारा राशन वाहन को हरी झंडी दिखाई गई। इस दौरान विधायक प्रणय पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, अमित अग्रहरी, रवि दुबे, राहुल सिंह ठाकुर, कमलेश नायक, सरपंच जगनोहन मांझी, महेंद्र कुशवाहा, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एसडीएम संघमित्रा गौतम, जनपद सीईओ मीना कश्यप, तहसीलदार शशांक दुबे, एसडीओपी मोनिका तिवारी आदि की उपस्थिति रही।

74 राशन दुकानों में बांटा राशन
शनिवार को ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र की 74 राशन दुकानों में करीब चार हजार पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। पीएम नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण लोगों को दिखाया गया। देवरी मंगेला राशन दुकान में पूर्व विधायक मोती कश्यप, मुख्य अतिथि बसंत चौरसिया, जिला मंत्री विजय दुबे, सरपंच संतोष यादव आदि ने वितरित किया। प्रांगण में पौधारोपण भी किया। सेल्समैन अनूप मिश्रा के द्वारा कन्याभोज के बाद करीब पांच सौ लोगों को भोजन भी कराया गया। उमरियापान के मंगल भवन में आयोजित पूर्व विधायक मोती कश्यप, जनपद अध्यक्ष साधना चौरसिया, मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह सिलौड़ी राशन दुकान में किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, मुरवारी, परसेल, गोपालपुर मंगेली, महनेर, बम्हनी, पचपेढ़ी, बरौदा, कछारगांव छोटा, घुघरी,पोंडी कला, झिंना पिपरिया, नेगई, दशरमन, गनियारी सहित तहसील की 74 दुकानों पर अन्न उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर नदीमा सीरी, तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा आदि की उपस्थिति रही। राशन दुकानों पर अव्यवस्था और लापरवाही पर सेल्समैनों को फटकार लगाते हुए उचित व्यवस्था के निर्देश दिए।

अव्यवस्था रही हावी
ढीमरखेड़ा राशन दुकान पर अन्न उत्सव में अव्यवस्था हावी रही। लोगों को कीचड़ के बीच जमीन पर बैठने विवश होना पउ़ा। मुख्य अतिथि जिला मंत्री विजय दुबे ने अव्यवस्था देख नाराजगी जताई। राशन वितरण के बीच सेल्समैन सनिल पटेल नदारद रहे। कार्रवाई की मांग की गई। डिप्टी कलेक्टर नदीमा सीरी और तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे ढीमरखेड़ा राशन दुकान पहुंचे। पंचायत सचिव राजेश पटेल सहित समिति के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। लोगों के बैठने के लिए कुर्सी मंगाई।

मनाया गया अन्नोत्सव
शनिवार को पिपरिया सहलावन में कार्यक्रम के दौरान पचास पात्र हितग्राहियों को अनाज के थैले बांटे गए। संवाद का सीधा प्रसारण हुआ। इस दौरान नारायण प्रसाद, भारत प्रसाद मिश्रा, राजेंद्र गर्ग, बसंत दुबे, कैलाश, फूलचंद गर्ग, बलराम गर्ग, ओंकार मौर्य, बिहारीलाल परौहा, प्रकाशनाथ साहू, अरविंद ब्यौहार, अंबिका विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। भटगंवा राशन दुकान में भी हुआ आयोजन किया गया।

यहां भी किया गया वितरण
बहोरीबंद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत किवलरहा राशन दुकान में 50 पैकेट का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण किया गया। बैठक में नोडल अधिकारी बल्लू बड़करे, सरपंच कलसा बाई, नारायण सेल्समैन, सचिव डालचंद झारिया, अशोक दुबे, जागेश्वर दुबे, मृत्युंजय दुबे, पुरषोत्तम लोधी आदि मौजूद रहे।

बंधी क्षेत्र में मना उत्सव
स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मटवारा राशन दुकान में अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम के 35 हितग्राहियों को अनाज थैले मिले। कार्यक्रम में में जनपद सदस्य नवीन पाण्डेय, सरपंच सुशीला, अयोध्या विश्वकर्मा, समिति प्रबंधक सुरेन्द्र दुबे, नोडल अधिकारी बैजनाथ विश्वकर्मा, सेल्समैन निर्मल झारिया, रोजगार सहायक दिनेश पाण्डे आदि मौजूद रहे। दिव्यांगों को घर जाकर अनाज दिया गया।

रीठी क्षेत्र में भी आयोजन
क्षेत्र में भी अन्न उत्सव मनाया गया। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में निशुल्क हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। नवंबर तक पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की योजना के बारे में हितग्राहियों को बताया गया। इस दौरान तहसीलदार राजेश पांडे, सीईओ प्रदीप सिंह, फूड इंस्पेकटर वंदना जैन, सोसायटी अध्यक्ष अनिल जैन, शाखा प्रबंधक विजय राय, सेल्समैन अरविंद चुंपरिया आदि की उपस्थिति रही।

राशन देकर किया प्रणाम
शहरी क्षेत्र की राशन दुकानों में भी अन्न उत्सव की धूम रही। उपनगरीय क्षेत्र की ुदुकानों में भी राशन वितरण किया गया। संत कंवरराम वार्ड में समाजसेवी घनश्याम चावला ने हितग्राहियों को माला पहनाकर स्वागत करते हुए प्रणम कर राशन वितरण कराया। इसके अलावा पाठक वार्ड में निवर्तमान पार्षद मनीष पाठक की उपस्थिति में राशन वितरण किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो