scriptडिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने जीता यदु स्मृति लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, देखें वीडियो | District Cricket Academy wins cricket tournament | Patrika News
कटनी

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने जीता यदु स्मृति लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, देखें वीडियो

जिला क्रिकेट संघ कटनी के तत्वाधान में फारेस्टर प्लेग्राउंड में चल रही यदु स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को रेलवे इंस्टिट्यूट एनकेजे कटनी एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

कटनीFeb 25, 2020 / 10:04 am

balmeek pandey

District Cricket Academy wins cricket tournament

District Cricket Academy wins cricket tournament

कटनी. जिला क्रिकेट संघ कटनी के तत्वाधान में फारेस्टर प्लेग्राउंड में चल रही यदु स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को रेलवे इंस्टिट्यूट एनकेजे कटनी एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एनकेजे ने पहले बैटिंग करते हुए 147 रन बनाए। राहुल यादव ने 51 रन, पवन ने 28, आकाश ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए की टीम ने शुरुआती दौर से ही बेहतर प्रदर्शन किया और दो विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। रामेंद्र चक्रवर्ती ने 54, आयुष शर्मा ने दो छक्के के साथ नाबाद 51 बनाए। हिमांशु लालवानी ने 12 गेंद में 26 रन जड़े। इस प्रकार डीसीए ने 8 विकेट से मैच जीत लिया। मैच के समापन पर पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक संदीप जायसवाल, विशिष्ट अतिथि गुमान सिंह, मनीष गेई, गोविंद सचदेवा आदि रहे। मैन ऑफ द मैच आकाश त्रिपाठी, मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब रामेंद्र चक्रवर्ती, 10 हजार व शील्ड विजेता, 5100 रुपये व शील्ड उपविजेता को भेंट की गई। उमाकांत दीक्षित व संघ द्वारा भी खिलाडिय़ों को विशेष पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार वितरण में इस टूर्नामेंट के सर्वोत्तम खिलाड़ी का पुरस्कार बरही निवासी हर्ष मंगलानी दिया गया।

 

ट्रेन में चोरी की योजना बना रहे थे तीन शातिर बदमाश, सात साल बाद जेल से छूटकर आया था एक आरोपी, जीआरपी ने दबोचा

 

खिलाडिय़ों ने किया बेहतर प्रदर्शन
आकाश त्रिपाठी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर चार विकेट लिए। रामेंद्र चक्रवर्ती ने पूरे टूर्नामेंट में छह विकेट लिए। इस दौरान सचिव राजेश डेविड, लवलेश मलिक, दिनेश बाटला, उद्यन चौधरी, श्रीराम अग्रहरि, उमाकांत दीक्षित, विष्णु केवट, प्रवीण उपाध्याय, विनीत बघेल, मुकेश कृपवाली, प्रभु बैरागी, एम बैनर्जी, मुकेश राजपूत आदि मौजूद रहे।

 

ब्रम्हचारी: आत्मा और शरीर के अंतर को जानना ही सच्ची सम्यक समाधि, सम्यक समाधि महोत्सव का हुआ आयोजन

 

पुलिस लाइन में भी हुआ मैच
पुलिस लाइन प्लेग्राउंड कटनी में कटनी एसपी 11 एवं थाना माधव नगर टीआई 11 के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें एसपी 11 कप्तान पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी एसपी 11 के द्वारा चार विकेट खोकर 252 रन बनाए। 253 रन का लक्ष्य माधवनगर 11 के सामने रखा। जिसमें पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल में 67 रन की पारी खेली। सूबेदार रविंदर ने 14 बॉल में 34 बनाए। 253 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी माधवनगर की टीम 8 विकेट खोकर 240 रन ही बना पाई और 22 रन से मैच हार गए। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार बॉलिंग करते हुए टीआई 11 के 3 बल्लेबाजों को आउट करते हुए पवेलियन भेजा। यातायात प्रभारी राघवेंद्र भार्गव ने दो विकेट लिए।

Home / Katni / डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने जीता यदु स्मृति लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो