scriptआठ माह पहले गठित हुआ दल, बड़े तो दूर छोटे अपराधी ही लगे हाथ | District Crime Squad Team failed to disclose the culprits | Patrika News
कटनी

आठ माह पहले गठित हुआ दल, बड़े तो दूर छोटे अपराधी ही लगे हाथ

-जिले में दिखावा साबित हो रहा क्राइम स्क्वाड

कटनीJun 29, 2019 / 10:07 am

dharmendra pandey

One third police station officers in Lucknow are Thakur

One third police station officers in Lucknow are Thakur

कटनी. जिले में घटित हो रहे अपराधों को रोकने व जल्द खुलासा करने के लिए गठित किया गया क्राइम स्क्वाड दल दिखावा साबित हो रहा है। स्थिति यह है कि गठित टीम छोटे अपराधियों को पकडऩे में ही सफल हो पाई है जबकि कई बड़े मामले लंबे समय से लंबित पड़े हैं। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी, वारंट तामिली व बढ़ती घटनाओं पर नजर रखने के साथ पुराने पेचीदा मामलों के खुलासे के लिए तत्कालीन एसपी ने जिला क्राइम स्क्वाड दल का गठन किया था। टीम में चुुनिंदा उप निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक को शामिल किया गया था लेकिन जिस उद्देश्य के लिए टीम गठित की गई थी, उस हिसाब से अभी तक विभाग को उसका लाभ नहीं मिल पाया है। टीम में एएसआइ दुर्गेश तिवारी, लालू यादव, जयंत कोरी, हवल्दार कुड़ापे वर्तमान में शेष बचे हैं जबकि पहले १० लोगों को टीम में शामिल किया गया था।

जिले के इस कॉलेज से पढ़ाई करने वाले हजारों छात्रों की उम्मीदों पर फिरा पानी, जानिए क्योhttps://www.patrika.com/katni-news/aicte-new-delhi-nominated-college-management-proposal-4769560/

 

बड़े अपराधों का नहीं खुलासा
दो साल से अधिक समय बीतने के बाद भी स्लीमनाबाद के छपरा में हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा नहीं हो पाया है। शहर के एनकेजे में हीरा सिंह की हत्या के साथ ही एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हुई बड़ी चोरियों को ट्रेस करने में भी टीम को पसीने छूट गए हैं। बस स्टैंड चौकी के पास एक होटल कर्मचारी की करंट लगाकर व धारदार हथियार से की गई हत्या के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
-क्राइम स्क्वाड के कार्यों की समीक्षा करेंगे। परिणाम संतोष जनक नहीं मिला तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ललित शाक्यवार, एसपी।

Home / Katni / आठ माह पहले गठित हुआ दल, बड़े तो दूर छोटे अपराधी ही लगे हाथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो