scriptशहर में निकाली रैली, परिचर्चा में बताया स्वच्छता का महत्व | District Hospital Management brought cleanliness awareness rally | Patrika News
कटनी

शहर में निकाली रैली, परिचर्चा में बताया स्वच्छता का महत्व

स्वच्छता पखवाड़े को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरुकता रैली

कटनीApr 12, 2019 / 01:05 pm

balmeek pandey

District Hospital Management brought cleanliness awareness rally

District Hospital Management brought cleanliness awareness rally

कटनी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह पखवाड़ा 1 अप्रैल शुरू होकर से 15 अप्रैल तक होगा। स्वच्छता पखवाड़ा कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के निर्देशन में चल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एसके निगम, सिविल सर्जन डॉ. एस के शर्मा एवं नगर निगम आयुक्त एपी सिंह की उपस्थिति में सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा बुधवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। सीएस ने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताया। नगर निगम आयुक्त ने जिला चिकित्सालय में स्वच्छता के लिए नगर निगम की ओर से पूर्ण सहयोग करने की बात कही। कायाकल्प प्रभारी डॉ. यशवंत वर्मा द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

नर्सिग क छात्राओं ने लगाए नारे
स्कूलों में स्वच्छता विषय पर परिचर्चा एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में स्वास्थ्य प्रतियोगिता, स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता सभी वार्डों में निर्धारित मापदंड के अनुसार विशेष साफ सफाई स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता जागरूकता रैली में श्री हॉस्पिटल और एमजीएम नर्सिंग के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया। रैली में जागरूकता के नारे लगाए गए। रैली में आरएमओ डॉ. राजेंद्र, मेट्रेन कमला चौधरी, अनंत दुबे, राजेश प्रखर, आरके रविदास, रामकली, रूबी, जैकब, प्रताप सिंह राणा, अभिषेक मोंगरे आदि की उपस्थिति रही।

झुग्गी-झोपड़ी सहित ईंट-भट्टों में पहुंची टीम, बच्चों को पिलाई दवा
जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिनों तक डोर-टू-डोर पोलियो रोधी दवा पिलाने का अभियान चलाया गया। रविवार को जिला अस्पताल सहित स्कूल, आंगनवाड़ी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थल आदि में दवा पिलाई गई। सोमवार से घर-घर जाकर दवा पिलाने का क्रम शुरू किया गया। डीआइओ डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि जिलेभर में 1 लाख 80 हजार 0 से पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। सोमवार तक विभाग द्वारा 91 प्रतिश बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य हासिल किया गया। शेष बचे बच्चों को मंगलवार को दवा पिलाई गई। मंगलवार को शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र की सुदूर बस्तियों में जाकर दवा पिलाई गई। एपीएम विजय सोनी की टीम द्वारा ईट-भट्टों व झुग्गी झोपड़ी में जाकर कर्मचारियों ने दवा पिलाई।

Home / Katni / शहर में निकाली रैली, परिचर्चा में बताया स्वच्छता का महत्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो