कटनी

किसी के बहकावे में आकर न बताएं एटीएम का गोपनीय नंबर

स्कूल शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय माध्यमिक शाला खैबर लाइन में हुआ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

कटनीOct 05, 2019 / 11:32 am

dharmendra pandey

छात्रों को जागरुकत करतीं उपनिरीक्षक।

कटनी. सरकारी स्कूलों के बच्चों को साबइर अपराध के प्रति जागरुक करने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त तत्वावधान में स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को शासकीय माध्यमिक शाला खैबर लाइन में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत ने छात्र-छात्राओं को साबइर अपराध व उनके बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोई भी

गांधी जयंती पर सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने का आहृवान करने वाले अधिकारी एक दिन बाद ही पालन करना भूले https://www.patrika.com/katni-news/officers-forgot-to-follow-after-one-day-5178986

व्यक्ति एटीएम का पासवार्ड मांगता है तो मत दें। माता-पिता को जानकारी दे। इसके अलावा यदि कोई भी गलत तरीके से टच करता है तो उसके बारे में भी खुलकर माता-पिता व शिक्षक को बताए। मोबाइल का उपयोग भी कम करें। पुलिस सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।

डेढ़ साल में नहीं आई एंबुलेंस तो सीएमएचओ ने कहा बीएमओ बताएंगे कहां हंै रुपया, बीएमओ बोले-मैं छोटा कर्मचारीhttps://www.patrika.com/katni-news/ambulance-did-not-come-in-a-year-and-a-half-5178933/

Home / Katni / किसी के बहकावे में आकर न बताएं एटीएम का गोपनीय नंबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.