scriptमास्क लगाए न हाथ में पहने दस्ताना, संक्रमण के बीच बना रहे खाना | Do not wear masks in hand gloves, food made in between infections | Patrika News
कटनी

मास्क लगाए न हाथ में पहने दस्ताना, संक्रमण के बीच बना रहे खाना

-कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सर्तक नहीं जिला अस्पताल प्रबंधन, एक भी मरीज मिला संक्रमित तो संभालना हो जाएगा मुश्किल

कटनीApr 27, 2020 / 08:19 pm

dharmendra pandey

Patient

खाना बनाते कर्मचारी।

कटनी. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन सतर्क नहीं हैै। जिम्मेदार से लेकर कर्मचारी तक लापरवाह बने हुए हैं। लापरवाही का आलम ऐसा है कि मरीजों को खाना बनाने वाले कर्मचारियों सुरक्षा उपकरण हीं नहीं है। भोजन बनाने वाले ये कर्मचारी चेहरे पर न तो मास्क लगाए थे और ना ही हाथों में दस्तानें। बतादें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मास्क और दस्तानें पहनने की सलाह दी है। इसके बावजूद जिला अस्पताल प्रबंधन और उसके कर्मचारी लापरवाह बने हुए है। मास्क और दस्तानें नहीं लगा रहे। ऐसे में यदि एक भी संक्रमित मिल गया तो फिर अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था संभालने में मुश्किल हो जाएगी।
हर दिन 100 से 150 मरीजों के लिए बन रहा भोजन
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हर दिन जिला अस्पताल में भर्ती अधिकांश मरीजों को छुट्टी दे दी गई थी। कुछ मरीज ऐसे थे जो गंभीर थे, उनको भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को भोजन मिलता रहे, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा खुद ही भोजन बनवाकर मरीजों को बांटा जाता है। कोरोना काल के दौरान जिला अस्पताल में 100 से 150 के लगभग मरीज भर्ती है। इतने मरीजों को हर दिन जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा भोजन बनवाकर बंटवाया जा रहा है, लेकिन भोजन बनाने वाले ये कर्मचारी कोरोना संक्रमण को लेकर अंजान बने हुए है। लापरवाही पूर्वक भोजन बना रहे।

-सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मास्क व दस्तानें पहनने के निर्देश दिए गए है। यदि कोई ऐसा नहीं करता होगा तो संबंधित पर कार्रवाई होगी। उसे सुरक्षा उपकरण पहनकर काम करने की सख्त हिदायत दी जाएगी।
डॉ. एसके शर्मा, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल।

Home / Katni / मास्क लगाए न हाथ में पहने दस्ताना, संक्रमण के बीच बना रहे खाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो