जाजागढ़ से खनिज लेकर आने वाले वाहनों से उडऩे वाली धूल ने बढ़ाई परेशानी
बरही से जाजागढ़ पहुंच मार्ग पर हाइवा और ट्रक वाहनों की लगी कतार, अधिकारियों ने क्रेसर संचालकों को दी हिदायत.

कटनी. बरही से छिंदियाटोला और आगे जाजागढ़ पहुंच मार्ग सोमवार सुबह खनिज ढोने वालों वाहनों की लंबी कतार लग गई। अधिकारियों का कहना है कि मार्ग पर एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण वाहनों की कतार लगी। वहीं समीपी ग्रामीणों का आरोप है कि गिट्टी, रेत व अन्य खनिज लेकर चलने वाले वाहनों के कारण दिनभर धूल उड़ती है।
मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आवागमन के दौरान दुघर्टना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने कहा कि खनिज लेकर चलने वाले वाहनों की ओवरलोडिंग के कारण सड़क खराब हो गई है। इस संबंध में जिम्मेंदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण परेशानी हो रही है। सोमवार को ग्रामीणों ने खराब सड़क से होने वाली परेशानी बताई।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने क्र्रेसर संचालकों को सख्त हिदायत दी कि सड़क से उडऩे वाली धूल रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया जाए, गड्ढों को भरने की व्यवस्था की जाए। इस दौरान एसडीएम प्रिया चंद्रावत, तहसीलदार एसएन त्रिपाठी, बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज