scriptजनसुनवाई में शिकायत का असर, आबकारी ने की कार्रवाई | Effect of complaint in public hearing, Excise took action | Patrika News
कटनी

जनसुनवाई में शिकायत का असर, आबकारी ने की कार्रवाई

खिरबा और ककरेहटा गांव में 6 आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब जब्त

कटनीDec 08, 2019 / 09:48 pm

raghavendra chaturvedi

Excise staff took action in village Khirba and Kakarehata,Excise staff took action in village Khirba and Kakarehata

आबकारी अमले ने ग्राम खिरबा और ककरेहटा में कार्रवाई की.,आबकारी अमले ने ग्राम खिरबा और ककरेहटा में कार्रवाई की.

कटनी. शराब की अवैध बिक्री से परेशान ग्रामीणों द्वारा जनसुनवाई में की गई शिकायत का असर तीन दिन बाद ही देखने को मिला। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत खिरबा और केकरहटा के ग्रामीणों ने शराब की अवैध बिक्री की शिकायत की थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद कलेक्टर एसबी सिंह ने पूरे मामले की पड़ताल कर आबकारी विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आबकारी अमले ने ग्राम खिरबा और ककरेहटा में कार्रवाई की। आबकारी अधिकारी पीएल राकेश ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी राजेन्द्र राय के कब्जे से 10 पाव देशी मदिरा व 5 बियर बरामद हुई। बन्ती राय से 10 पाव मसाला देशी मदिरा, रामकिशोर के कब्जे से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त की गई।
इसी प्रकार ग्राम ककरेहटा में आरोपी अज्जू सेंगर के कब्जे से 10 पाव मदिरा प्लेन एवं लल्ला बर्मन के कब्जे से 12 पाव मसाला मदिरा और सोनबाइ के कब्जे से 3 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त कर कार्यवाही की गई।

Home / Katni / जनसुनवाई में शिकायत का असर, आबकारी ने की कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो