scriptग्रामीणों ने कहा भू-माफिया कर लिया है सरकारी जमीन में कब्जा, विरोध करने पर हथियार लेकर गुर्गे देते हैं धमकी | encroachment on government land katni | Patrika News
कटनी

ग्रामीणों ने कहा भू-माफिया कर लिया है सरकारी जमीन में कब्जा, विरोध करने पर हथियार लेकर गुर्गे देते हैं धमकी

हॉकी, बेसबॉल लेकर शहर से पहुंचे गुर्गे, ग्रामीणों ने खदेड़ा, एक युवक को पहुंची चोट, सूचना पर पहुंची पुलिस

कटनीOct 31, 2021 / 09:50 pm

balmeek pandey

ग्रामीणों ने कहा भू-माफिया कर लिया है सरकारी जमीन में कब्जा, विरोध करने पर हथियार लेकर गुर्गे देते हैं धमकी

ग्रामीणों ने कहा भू-माफिया कर लिया है सरकारी जमीन में कब्जा, विरोध करने पर हथियार लेकर गुर्गे देते हैं धमकी

कटनी. माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिटौनी में सरकारी जमीन पर एक भूमाफिया द्वारा कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। इसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है। भिटौनी के लोगों का आरोप है कि भू-माफिया सुशील मोटवानी द्वारा ग्राम भिटौनी में एक जमीन क्रय की गई है। यहां स्थित जमीन से सरकारी जमीन भी लगी है, जिसमें भू-माफिया के द्वारा मुरम डलवाकर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि भूमाफिया सुशील मोटवानी द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है। इसका विरोध करने पर शहर से हॉकी, बेसबॉल डंडे लेकर के कुछ गुर्गे पहुंचे थे, जो धमकी दे रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों ने गुर्गों को खदेड़ दिया है।
मामले की सूचना मिलते ही माधवनगर टीआई विजय कुमार विश्वकर्मा बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान सोशल मीडिया में या भी खबर थी कि भू-माफिया के गुर्गों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई है। पुलिस ने सूचना पर मामले को जांच में लिया है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीण सड़क पर उतर आए थे और सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे का जमकर विरोध किया।

 

ग्रामीणों ने कहा भू-माफिया कर लिया है सरकारी जमीन में कब्जा, विरोध करने पर हथियार लेकर गुर्गे देते हैं धमकी

लाठी डंडा लेकर खदेड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि जब भू-माफिया के गुर्गे मौके पर पहुंची तो विवाद की स्थिति बन गई। इस दौरान दूसरे जिले में पदस्थ एसआई मनोज सिंह चौहान से भी जमकर कहासुनी हुई। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि सुशील मोटवानी द्वारा 4 एकड़ जमीन जमीन खरीदी गई है। ढाई सौ फीट में बाउंड्रीवॉल का निर्माण हुआ है। निजी जमीन को गांव वाले सरकारी बता कर विरोध कर रहे हैं। जबकि कुछ लोग बाउंड्रीवॉल के निर्माण में लग रहा सामग्री सीमेंट, गिट्टी आदि की चोरी कर रहे थे, मना करने पर विवाद कर रहे हैं। ग्रामीणों को यदि कोई समस्या है तो वे नाप व सीमांकन करा सकते हैं। ग्रामीणों ने चौकीदार के साथ मारपीट भी की है, जिसमें उसे चोट आई है।

इनका कहना है
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर जांच की गई। ग्रामीणों का आरोप था कि सुशील मोटवानी द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। मिट्टी खनन आदि को लेकर विवाद हुआ है। थाने में अभी किसी ने शिकायत नहीं की। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विजय कुमार विश्वकर्मा, टीआइ माधवनगर।

Home / Katni / ग्रामीणों ने कहा भू-माफिया कर लिया है सरकारी जमीन में कब्जा, विरोध करने पर हथियार लेकर गुर्गे देते हैं धमकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो