scriptगौशाला के प्रस्तावित भूखंड पर अतिक्रमण कर पीएम आवास निर्माण | Encroachment on proposed plot of Gaushala | Patrika News
कटनी

गौशाला के प्रस्तावित भूखंड पर अतिक्रमण कर पीएम आवास निर्माण

-ग्रामीणों ने किया विरोध-एसडीएम से शिकायत, कार्रवाई की मांग
 

कटनीAug 23, 2020 / 10:34 am

Ajay Chaturvedi

गौशाला के प्रस्तावित भूखंड पर अतिक्रमण (प्रतीकात्मक फोटो)

गौशाला के प्रस्तावित भूखंड पर अतिक्रमण (प्रतीकात्मक फोटो)

स्लीमनाबाद. ग्राम पंचायत सलैया फाटक में गौशाला का निर्माण होना है। इसके लिए ग्राम सभा से शासकीय भूमि आरक्षित करने का प्रस्ताव भी पारित हो गया। लेकिन जिस जमीन को गौशाला के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव पारित किया गया उस पर इलाके के ही भीम वासुदेव नामक एक दबंद का कब्जा है और वह वहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण करवा रहा है। ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने बहोरीबंद एसडीएम से शिकायत कर इस भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है ताकि वहां गौशाला का निर्माण हो सके। साथ ही ग्रामीणों ने वासुदेव पर यह भी आरोप लगाया है कि नल-जल योजना के तहत जो बोलबेल हुआ था उस पर भी उसी ने कब्जा कर लिया जिससे आए दिन विवाद का कारण बनता है। लिहाला इस समस्या का भी हल तत्काल निकाला जाए।
“मामले की जानकारी हुई है। हल्का पटवारी को भेजकर स्थिति का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट ली जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।”-राजीव मिश्रा, नायब तहसीलदार स्लीमनाबाद।

Home / Katni / गौशाला के प्रस्तावित भूखंड पर अतिक्रमण कर पीएम आवास निर्माण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो