scriptढाई माह बाद भी निजी स्कूल सचालकों नहीं दी वाहनों व चालको की जानकारी, कलेक्टर बोले-डीइओ से करेंगे रिपोर्ट तलब | Even after two and a half months, private school operators did not giv | Patrika News
कटनी

ढाई माह बाद भी निजी स्कूल सचालकों नहीं दी वाहनों व चालको की जानकारी, कलेक्टर बोले-डीइओ से करेंगे रिपोर्ट तलब

-बच्चों की सुरक्षा को लेकर सक्रिय नहीं जिले का स्कूल शिक्षा विभाग का अमला, स्कूलों में लगे वाहन व चालकों का सत्यापन कराने कलेक्टर का निर्देश भूला

कटनीSep 09, 2019 / 09:18 pm

dharmendra pandey

school_bus.jpg

school bus

कटनी. बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिले का स्कूल शिक्षा विभाग का अमला लापरवाह बना हुआ है। आलम यह है कि निजी स्कूलों में लगे वाहन व चालकों का ढाई माह बाद भी न तो सत्यापन करा पाया और न ही जानकारी मगा पाया। ढाई माह पहले कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश का पालन कराना भी भूल गया। दूसरी तरफ स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों द्वारा अब फिर से निजी स्कूल संचालकों की बैठक बुलाकर जानकारी मंगाने की बात कहीं जा रही है।
उल्लेखनीय हैं कि स्कूली बच्चों के साथ आए दिन वारदात की घटनाएं सामने आ रही थी। बच्चों की सुरक्षा को 29 जुलाई 19 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक हुई थी। इसमें कटनी-खजुराहो लोकसभा से सांसद वीडी शर्मा व कलेक्टर एसबी सिंह सहित आरटीओ व स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर शामिल हुए थे। बैठक में कलेक्टर ने जिलेभर की निजी व सरकारी स्कूलों में बच्चों को लाने-ले-जाने का काम करने वाले वाहन व उनके चालकों की जानकारी एक प्रति में डीइओ कार्यालय में रहे, इसके निर्देश दिए गए थे। अब बैठक को हुए करीब ढाई माह का समय हो गया और स्कूल शिक्षा विभाग के पास कोई जानकारी नही हैं। जिम्मेदारों की निजी स्कूल संचालकों से सांठगांठ होने के चलते कलेक्टर के निर्देश को फाइलों में दबाकर भूल गए हैं।

खास-खास
-जिले में 400 से अधिक निजी व 1800 से ज्यादा सरकारी स्कूल हैं।
-120 बसें व 10 से अधिक मैजिक वाहनों का आरटीओ में स्कूलों के लिए रजिस्ट्रेशन हैं।
-300 से अधिक ऑटो जिले की विभिन्न स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं

-निजी स्कूलों में लगे वाहनों व चालकों की जानकारी आई है या नहीं इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी से रिपोर्ट मांगी जाएगी।
एसबी सिंह, कलेक्टर।


-जिस समय कलेक्टर ने निर्देश दिए थे, उस समय मैं डीइओ नहीं था। विभाग द्वारा पत्राचार किया गया होगा। सोमवार को निजी स्कूल संचालकों की बैठक बुलाई गई है। उसमें चर्चा की जाएगी।
बीबी दुबे, जिला शिक्षाधिकारी।

Home / Katni / ढाई माह बाद भी निजी स्कूल सचालकों नहीं दी वाहनों व चालको की जानकारी, कलेक्टर बोले-डीइओ से करेंगे रिपोर्ट तलब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो