scriptकिसान की जमीन पर दबंग का कब्जा, समस्या लेकर पांच बार पहुंचा कलेक्टे्रट, इस तरह से बताई व्यथा…देखिए वीडियो | Farmer told problem by crying in collectorate | Patrika News
कटनी

किसान की जमीन पर दबंग का कब्जा, समस्या लेकर पांच बार पहुंचा कलेक्टे्रट, इस तरह से बताई व्यथा…देखिए वीडियो

कलेक्टर के यहां नहीं हुई सुनवाई तो इस बार रो रोकर लगाई गुहार

कटनीMar 05, 2020 / 11:04 am

mukesh tiwari

Farmer told problem by crying in collectorate

कलेक्ट्रेट गेट पर परेशान किसान।

कटनी. आमजनों की समस्याओं के निराकरण को लेकर चलाई जा रही शासन की योजनाओं को सही मायने में लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसका एक उदारहण कलेक्ट्रेट परिसर में देखने को मिला। जहां पर घंघरीकला निवासी एक वृद्ध किसान ने पांच बार अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी सुनवाई न होने पर कलेक्टर चेंबर के बाहर रो-रोकर लोगों को अपनी व्यथा बताई। घंघरी कला निवासी पुसुवा लाल पिता दादी चौधरी 60 वर्ष का कहना था कि कैलवारा कलां के पटवारी हल्का नंबर 13, राजस्व निरीक्षक मंडल मुड़वारा के खसरा नंबर 23 के रकबा 0.947 हेक्टेयर भूमि है, जो उसने गुरुदयाल सिंधी से खरीदी थी। उसका कहना है कि अब उसकी जमीन पर गांव का ही रमेश पटेल जबरन कब्जा कर रहा है।

वनराज की चहलकदमी, यहां अपने खेतों में जाने से घबरा रहे लोग…

उसका कहना है कि फसल पर भी रमेश ने मिट्टी डाल दी थी। जिसकी शिकायत वह कई बार कलेक्टर, एसपी के साथ कुठला पुलिस को कर चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते मजबूरन उसे रो-रोकर गुहार लगाई पड़ रही है। मामले को लेकर कलेक्टर एसबी सिंह का कहना है कि जनसुनवाई में शिकायत आई है और संबंधित विभाग को कार्रवाई को भेजा गया है।

Home / Katni / किसान की जमीन पर दबंग का कब्जा, समस्या लेकर पांच बार पहुंचा कलेक्टे्रट, इस तरह से बताई व्यथा…देखिए वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो