scriptअवैध कॉलोनाइजरों पर दर्ज होगी एफआइआर | FIR will be lodged against illegal colonizers | Patrika News

अवैध कॉलोनाइजरों पर दर्ज होगी एफआइआर

locationकटनीPublished: Jan 06, 2021 10:00:11 pm

नगर निगम आयुक्त ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र.

news in patrika

पत्रिका की खबर

कटनी. शहर में नियमों को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनी और प्लाटिंग काटने मामले में नगर निगम अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। नगर निगम आयुक्त ने थाने को पत्र लिखा है। अवैध कॉलोनाइजरों पर एफआइआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।

 

Read also

बाजार से लेकर खाली प्लॉट तक सक्रिय भू-माफिया

 

बतादें कि शहर में अवैध कॉलोनी निर्माण और नियमों को ताक पर हो रही प्लॉटिंग को लेकर पत्रिका में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई। नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे ने बताया कि जिन मामलों में एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, उनमें बालगंगाधर तिलक वार्ड में अवैध कॉलोनाइजर के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

 

ये भी पढ़ें…

अनुमति ले रहे न प्रशासन को दे रहे पूरी जानकारी, जहां मन वहां प्लॉटिंग

 

इसमें अलावा खसरा नं. 51/1, 51/2, 51/3 में गुरुबक्श सचदेवा, मोहित सचदेवा, सृष्टि सचदेव व खसरा नं. 12/6, 13 में बुद्धेश बाटला, दम्यंती बाटला एवं खसरा नं. 341 एवं 33/1 में रामकिशोर त्रिपाठी नागौद, पंकज त्रिपाठी सतना सहित राममनोहर लोहिया वार्ड रचना नगर के खसरा नं. 344/13 में वीरभान नागवानी, सहयोगी मुरली गोधानी, जितेंद्र शर्मा, जीआर माखीजा पर अवैध निर्माण मामले में एफआइआर दर्ज करने के लिए थाने को पत्र लिखा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो