scriptmpkamahamukabla नौ माह में बढ़े पांच हजार मतदाता, 8 लाख 90 हजार तय करेंगे कौन होंगे चार विधानसभा के विधायक | Five thousand voters in nine months, eight lakh will decide who mla | Patrika News
कटनी

mpkamahamukabla नौ माह में बढ़े पांच हजार मतदाता, 8 लाख 90 हजार तय करेंगे कौन होंगे चार विधानसभा के विधायक

पत्रिका सबसे पहले: 8 लाख 90 हजार मतदाता होंगे कटनी जिले में जो विधानसभा चुनाव 2018 में करेंगे मतदान

कटनीSep 24, 2018 / 09:39 am

raghavendra chaturvedi

MP Elections 2018 Sadar not developing cantonment People bothered

MP Elections 2018 Sadar not developing cantonment People bothered

कटनी. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद और बड़वारा में 8 लाख 90 हजार 231 मतदाता तय करेंगे कि चारों विधानसभा में अगला विधायक कौन होगा। मतदाता सूची तैयार करने का काम पूरा हो गया है। लगातार चार महीने से ज्यादा समय तक मतदाता सूची में नाम जोडऩे व हटाने की प्रक्रिया के बाद फाइनल सूची तैयार करने के लिए डाटा चुनाव आयोग को भेज दिया गया है। फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन 27 सितंबर को होगा। अपर कलेक्टर आर उमामाहेश्वरी ने बताया कि शनिवार देरशाम तक चुनाव आयोग के सर्वर में कटनी के 381 फार्म सिंक होना शेष था। ऐसे में आज की जानकारी और 27 सितंबर की सूची में कुल इतने मतदाता का अंतर संभावित है।
बतादें कि 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में जिले में 8 लाख 18 हजार 793 मतदाता थे। बीते विधानसभा चुनाव के बाद अब पांच साल में 71 हजार 438 मतदाता बढ़ गए हैं। जनवरी 2018 में जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 84 हजार 960 थीं। इस साल नौ माह यानि जनवरी से लेकर सितंबर के बीच जिले में 5 हजार 271 मतदाता बढ़े हैं।
खासबात यह है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा 31 जुलाई को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। इसमें पुरुष-महिला लिंगानुपात 918 से घटकर 912 हो गया था। अगस्त में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान जेंडर रेशियो बढ़ाने पर ध्यान दिया गया, और रेंडर रेशियो बढ़कर 940.95 यानी 941 पहुंच गया। इससे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या दो माह पहले जारी प्रारंभिक सूची में वाकई महिला मतदाताओं के नाम सूची से छूट गए थे।
जिले की चार विधानसभा में कुल मतदाताओं की बात करें तो मुड़वारा में 229503 मतदाता में 118346 पुरुष और 111148 महिला मतदाता शामिल हैं। विजयराघवगढ़ में 213484 में 110559 पुरुष और102923 महिला, बहोरीबंद में 219392 मतदाता में 112560 पुरुष और 106820 महिला तो बड़वारा विधानसभा में 227852 कुल मतदाता में 117178 पुरुष और 110669 महिला मतदाता शामिल हैं। चारो ही विधानसभा में 2013 में क्रमश: 211524, 195184, 204910 व 207175 मतदाता रहे।
अपर कलेक्टर आर उमामाहेश्वरी का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम पूरा हो गया है। जिले में लगभग 8 लाख 90 हजार 231 मतदाता चुनाव में मतदान कर सकेंगे। 27 सितंबर को सूची प्रकाशन की तैयारी अंतिम चरण में है।

Home / Katni / mpkamahamukabla नौ माह में बढ़े पांच हजार मतदाता, 8 लाख 90 हजार तय करेंगे कौन होंगे चार विधानसभा के विधायक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो