scriptगल्र्स ने उठाई गन और शुरू कर दी दनादन फायरिंग | Girls raised the gun and started firing | Patrika News
कटनी

गल्र्स ने उठाई गन और शुरू कर दी दनादन फायरिंग

एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में पीटी और मार्च पास्ट से फिट रहने का दिया गया मंत्र

कटनीMay 28, 2019 / 11:45 pm

narendra shrivastava

Girls raised the gun and started firing

Girls raised the gun and started firing

कटनी। चतुर्थ मध्य प्रदेश (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के पाचवें दिन भी कैडेट्स के बीच गई गतिविधियां कराई गईं। कैंप अंतर्गत मंगलवार को सुबह 5.30 बजे से 6.30 बजे तक पीटी, परेड कराई गई। इस पीटी और परेड में 572 कैडेट्स को एक साथ प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स के अंदर स्वास्थ्यवर्धक दिनचर्या को जीवन के साथ जोडऩा है, ताकि स्वस्थ मानव का निर्माण हो सके। कैंप के अंतर्गत फायरिंग भी कराई गई। जूनियर डिवीजन बालक की 69 कैडेट्स एवं सीनियर विंग महिला के 9, जूनियर विंग बालिका के 139 बालक-बालिकाओं ने एनसीसी कैडेट्स फायरिंग में अपना जौहर दिखाया। इसके अलावा जो भी कैडेट्स फायरिंग रेंज पर नहीं जा सके उन कैडेट्स को कक्षा में राइफल के कलपुर्जों की जानकारी दी गई।
सिग्नल कम्युनिकेशन के बारे में बताया गया। फायरिंग रेंज में ले. कर्नल काला सिंह 25 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी छतरपुर, नायब सूबेदार हीराराम, हवलदार योगेश राम नायक प्रवीण, सेकंड ऑफिसर आरएन दुबे, हरिशंकर साहू आदि मौजूद रहे। कैंप में कक्षाओं के संचालन में चीफ ऑफिसर आरएन मिश्रा, एएल तिवारी, एपी गौतम, फस्र्ट ऑफिस सुभाष खुरसेल, आरके नगायच, टीओ राजेंद्र मिश्रा, सूबेदार सुरेंद्र कुमार, सीएचएम अंजनी कुमार पटेल एवं स्टाफ की उपस्थिति रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो