scriptहोली पर्व के लिए यह हैं स्पेशल ट्रेनें, गुजरेंगी कटनी शहर से, यात्रियों को होगी सहूलियत | Holi special trains will provide passengers with convenience | Patrika News
कटनी

होली पर्व के लिए यह हैं स्पेशल ट्रेनें, गुजरेंगी कटनी शहर से, यात्रियों को होगी सहूलियत

होली के त्योहार पर लोगों को घर जाने में परेशानी न हो इसके लिए रेलवे द्वारा ट्रेनें चलाई जा रही हैं। होली स्पेशल से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

कटनीMar 06, 2020 / 08:53 am

balmeek pandey

Special train started news

खाटू श्यामजी मेले को लेकर हिसार-रींगस के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

कटनी. होली के त्योहार पर लोगों को घर जाने में परेशानी न हो इसके लिए रेलवे द्वारा ट्रेनें चलाई जा रही हैं। होली स्पेशल से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि हबीबगंज-रीवा होली स्पेशल भी चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल-रीवा एसी स्पेशल चल रही है। 7 मार्च को भोपाल से चलेगी। 7 बजकर 15 मिनट में। मुड़वारा में रात1.10 पर आएगी। रीवा पांच बजे पहुंचेगी। रीवा से 8 मार्च 3 को रवाना होगी। मुड़वारा 10.30 आएगी और 10.40 पर रवाना होगी। 4 बजकर 10 मिनट में भोपाल पहुंचेगी। 19 कोच की गाड़ी रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 07151 सिकन्दराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 11 मार्च को एक-एक फेरे के लिए चलेगी। यह गाड़ी 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी, 12 शयनयान द्वितीय श्रेणी 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल 20 कोचों के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से रात 21.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17.15 बजे इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, होते हुए रात 21.45 बजे जबलपुर, कटनी, मैहर सतना होकर अगले दिन दोपहर 13.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07151 पटना से 14.15 बजे चलकर इसी मार्ग से होते हुए अगले दिन सुबह 5 बजे जबलपुर पहुंचेगी और अगले दिन तड़के 4.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

 

Video: रेलवे प्वाइंट्स मैन को फैला रेबीज, श्वान की तरह दौड़ रहा काटने को, बांधकर करना पड़ा उपचार, देखने वालों के खड़े हो रहे रोंगटे

 

इस ट्रेन की मिलेगी सुविधा
गाड़ी संख्या 09029 गया-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 5.10 बजे छूटेगी, जो इटारसी होते हुए रात 2.305 बजे जबलपुर से से कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी होते हुए अगले दिन दोपहर 14.00 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गाड़़ी संख्या 09030, 8 मार्च को गया से शाम 17 बजे चलकर इसी मार्ग से होते हुए अगले दिन तड़के ढाई बजे कटनी पहुंचेगी। देर रात साढ़े 12 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

 

इस कॉलेज में बच्चे सीख रहे जैविक खेती करना, रिटायर्ड शिक्षक जगा रहे गजब की अलख

 

दो ट्रेनों का बदला समय
6 मार्च से दो ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। दयोदय एक्सप्रेस मुड़वारा रेलवे स्टेशन में 9.40 रात में आती थी अब 10.20 पर आएगी। इसी तरह चित्रकूट एक्सप्रेस 15206 कटनी स्टेशन में 9.55 पर आती थी अब 10.5 पर आएगी और 10.10 पर चित्रकूट के लिए रवाना होगी।

Home / Katni / होली पर्व के लिए यह हैं स्पेशल ट्रेनें, गुजरेंगी कटनी शहर से, यात्रियों को होगी सहूलियत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो